ETV Bharat / state

महामेले में करें ऋण के लिए आवेदन, मिलेगा इस योजना का लाभ - अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार

उत्तर प्रदेश के बहराइच नगर क्षेत्र में आने वाले समस्त ठेले, पटरी, रेहड़ी, दुकानदार कोविड-19 महामारी के कारण आर्थिक रूप से कमजोर हुए हैं. ऐसे लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये का ऋण प्रदान कर रही है.

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 10:55 PM IST


बहराइच : नगर क्षेत्र में आने वाले समस्त ठेले, पटरी, रेहड़ी, दुकानदार कोविड-19 महामारी के कारण आर्थिक रूप से कमजोर हुए हैं. ऐसे लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये का ऋण प्रदान किया जा रहा है. अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार ने बताया कि योजना के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बहराइच में 01 मार्च से 06 मार्च 2021 तक महामेले का आयोजन किया गया है.

यह भी पढ़ें : मिशन शक्ति के तहत महिलाएं सीख रहीं आत्मरक्षा के गुर, देंगी मुंहतोड़ जवाब

'योजना का लाभ पाने को लाएं सभी प्रपत्र'

लीड बैंक प्रबंधक अमित गौरव ने बताया कि महामेले में इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीकरण नगर पालिका परिषद बहराइच में 01 मार्च से 06 मार्च 2021 तक करवाकर प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार से लिंक मोबाइल और बैंक पासबुक, आधार एवं एक फोटो के साथ नगर पालिका परिषद कार्यालय में उपस्थित होकर पंजीकरण करा सकते है. मेला के उद्घाटन अवसर पर परियोजना निदेशक डूडा संजय सिंह, डीपीएम गौतम मिश्र सहित नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.


बहराइच : नगर क्षेत्र में आने वाले समस्त ठेले, पटरी, रेहड़ी, दुकानदार कोविड-19 महामारी के कारण आर्थिक रूप से कमजोर हुए हैं. ऐसे लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये का ऋण प्रदान किया जा रहा है. अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार ने बताया कि योजना के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बहराइच में 01 मार्च से 06 मार्च 2021 तक महामेले का आयोजन किया गया है.

यह भी पढ़ें : मिशन शक्ति के तहत महिलाएं सीख रहीं आत्मरक्षा के गुर, देंगी मुंहतोड़ जवाब

'योजना का लाभ पाने को लाएं सभी प्रपत्र'

लीड बैंक प्रबंधक अमित गौरव ने बताया कि महामेले में इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीकरण नगर पालिका परिषद बहराइच में 01 मार्च से 06 मार्च 2021 तक करवाकर प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार से लिंक मोबाइल और बैंक पासबुक, आधार एवं एक फोटो के साथ नगर पालिका परिषद कार्यालय में उपस्थित होकर पंजीकरण करा सकते है. मेला के उद्घाटन अवसर पर परियोजना निदेशक डूडा संजय सिंह, डीपीएम गौतम मिश्र सहित नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.