ETV Bharat / state

गांव में तेंदुआ घुसने से मचा हड़कंप, वन कर्मियों ने लगाया जाल - bahraich news in hindi

बहराइच जिल के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के गुलरिया ग्राम पंचायत के मजरा नई बस्ती संपतपुरवा में शनिवार तड़के तेंदुआ गांव में चहलकदमी करने लगा. ग्रामीणों के भगाने पर तेंदुआ खेत में घुस गया. वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल लगाया है.

leopard-enters- in village-in bahraich
leopard-enters- in village-in bahraich
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 4:32 AM IST

बहराइच: कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के बीट संख्या तीन बरखड़िया अंतर्गत जंगल गुलरिया ग्राम पंचायत के मजरा नई बस्ती संपतपुरवा में शनिवार तड़के तेंदुआ गांव में चहलकदमी करने लगा. ग्रामीणों ने एकत्र होकर उसे भगाना शुरू किया, जिसके बाद तेंदुआ पड़ोसी गांव धर्मपुर रेतिया में घुस गया. तेंदुए ने जयश्री के गेहूं के खेत में पनाह ली. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई और खेत के चारों तरफ जाल लगाया.

मौके पर पहुंचे बीट इंचार्ज मोहरनाथ मिश्र ने पगचिह्न देख कर तेंदुए के होने की पुष्टि की और सूचना रेंज कार्यालय कतर्नियाघाट पर दी. इस बीच वन विभाग की टीम व एसटीपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए. वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक तेंदुए ने गेंहू के खेत में पनाह ली है. तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने या जंगल की ओर भगाने के लिए प्लास्टिक जाल का इस्तेमाल किया जा रहा है.

बहराइच: कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के बीट संख्या तीन बरखड़िया अंतर्गत जंगल गुलरिया ग्राम पंचायत के मजरा नई बस्ती संपतपुरवा में शनिवार तड़के तेंदुआ गांव में चहलकदमी करने लगा. ग्रामीणों ने एकत्र होकर उसे भगाना शुरू किया, जिसके बाद तेंदुआ पड़ोसी गांव धर्मपुर रेतिया में घुस गया. तेंदुए ने जयश्री के गेहूं के खेत में पनाह ली. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई और खेत के चारों तरफ जाल लगाया.

मौके पर पहुंचे बीट इंचार्ज मोहरनाथ मिश्र ने पगचिह्न देख कर तेंदुए के होने की पुष्टि की और सूचना रेंज कार्यालय कतर्नियाघाट पर दी. इस बीच वन विभाग की टीम व एसटीपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए. वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक तेंदुए ने गेंहू के खेत में पनाह ली है. तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने या जंगल की ओर भगाने के लिए प्लास्टिक जाल का इस्तेमाल किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.