बहराइच : मिहींपुरवा मुर्तिहा के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर इलाके में सोमवार को लगदिहा ग्राम पंचायत के कर्बला के पास मवेशी चरा रहे बालक पर तेंदुए ने हमला कर दिया. उसकी चीख सुनकर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर तेंदुआ जंगल में भाग गया है. गंभीर हालत में बालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मोतीपुर के लगदिहा ग्राम पंचायत स्थित कर्बला के पास आठ वर्षीय प्रमोद मवेशी चराने गया था.इस दौरान जंगल से निकले तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर दिया.
शोर सुनकर आसपास खेतों में मौजूद लोग पहुंचे तो बालक को छोड़कर तेंदुआ जंगल में भाग गया. आनन-फानन में बालक को मिहींपुरवा सीएचसी ले जाया गया. चिकित्सकों ने उसके गले पर गहरे जख्म देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया कि मौके पर वनकर्मियों की टीम को तैनात कर दिया गया है. पीड़ित परिवार को जल्द ही नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा. घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में तेंदुआ: रविवार सुबह तक फैली रही गुडंबा इलाके के कई स्थानों पर दहशत
डीएफओ ने बताया कि तेंदुए के बढ़ रहे हमलों को देखते हुए दौलतपुर गांव के पास पिंजड़ा लगाया गया है. वनकर्मी मौके पर तेंदुए की टोह ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमले का तरीका देखकर अंदाजा लगाया गया है कि एक ही तेंदुआ अपना मूवमेंट बदल रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप