बहराइच: लेखपाल संघ का आंदोलन 15वें दिन भी जारी रहा. लेखपाल संघ अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर 10 दिसंबर से आंदोलनरत है. प्रशासन द्वारा आंदोलनरत लेखपालों के विरोध में कार्रवाई शुरू की जा रही है. अब तक 15 लेखपालों को निलंबित किया जा चुका है, जबकि 279 लेखपालों को सर्विस ब्रेक करने की नोटिस दी जा चुकी है.
- जिले में लेखपाल संघ अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित है.
- आंदोलित लेखपालों के विरुद्ध प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
- मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप यादव ने कहा कि जिले में कुल 283 लेखपाल कार्यरत हैं.
- जिले के 279 लेखपालों को ब्रेक इन सर्विस की नोटिस जारी की गई है.
- साथ ही 43 लेखपालों की सर्विस ब्रेक कर दी गई है और 15 लेखपालों को निलंबित किया जा चुका है.
- इस समय 21 आंदोलित लेखपालों की बर्खास्तगी की कार्रवाई प्रक्रिया अधीन है.
- उसके संबंध में सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है और नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-बहराइच: एसपी ने दी चेतावनी, कहा- नहीं बख्शे जाएंगे उपद्रवी
लेखपाल संघ अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 10 दिसंबर से आंदोलित है. सरकार आंदोलित लेखपाल संघ के प्रतिनिधि से वार्ता करने के बजाए दमनात्मक कार्रवाई कर रही है.
-त्रियुगी नारायण शुक्ला, जिला, मंत्री लेखपाल संघ