बहराइच : विकासखण्ड मिहींपुरवा के चहलवा ग्राम पंचायत के मजरा बिहारीपुरवा और सिरसियनपुरवा के ग्रामीणों ने मनरेगा मजदूरी का पैसा न मिलने पर गुरुवार को प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रशासन को आगे भी जोरदार प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
मजदूरों का आरोप है कि उन्होंने कई माह पूर्व मनरेगा में कार्य किया था, जिसमें 160 मजदूरों का पैसा अभी तक नहीं मिला है, जिससे मजदूर बहुत परेशान हैं. मजदूरी का पैसा न मिलने से लोग भुखमरी की कगार पर हैं. तहसील दिवस व ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला.
प्रदर्शन करने वालों में रमावती देवी, लक्ष्मी, रामरती, सुकादेवी, जसवंती, लज्जावती, कमलावती, फुलमती, विद्यावती, गोरखनाथ, भोला, खुशीराम और मंगल सहित दर्जनों मजदूर शामिल रहे.