बहराइच: वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. लॉकडाउन के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों में जरूरतमंदों की मदद के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा नजर आ रहा है.
जनपद में न्यायिक ऑफिसरों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. जिला जज चंद्रभान द्वितीय के नेतृत्व में जजों की टीम ने गरीबों, असहायों की मदद की.
एडीजे जैनेंद्र कुमार पाण्डेय, सुरेश चंद्र गहलोत व शैलेंद्र सचान और सिविल जज सचिव (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) जगन्नाथ ने जरूरतमंदों को राशन के पैकेट वितरित किए. शनिवार को कोतवाली देहात के रायपुर राजा में सड़क किनारे रहने वाले परिवारों, रिसिया के पथरकटी गांव और रास्ते में झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंदों को राशन का पैकेट वितरित किया गया. एडीजे जैनेंद्र पाण्डेय ने बताया कि पैकेट में दाल, चावल, आटा आदि जरूरत का सामान है.