बहराइच : जिले में मंगलवार को पत्रकारों ने पुलिस व जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पत्रकारों ने कई संगठनों के बैनर तले जुलूस निकाला. आरोप है कि बहराइच जनपद में बीते 10 दिन पूर्व एक टीवी चैनल के पत्रकार के खिलाफ नगर कोतवाली में फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज किया गया था. फर्जी मुकदमा (Fake case) दर्ज करने का मामला अब तूल पकलड़ने लगा है. जिसको लेकर आज पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जुलूस निकालकर कार्रवाई करने की मांग की.
प्रदर्शन के दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन, एवं यूनाइटेड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले जुलूस निकाला गया. जुलूस में लगभग 200 लोगों ने भाग लिया. पुलिस की कार्रवाई से अक्रोशित पत्रकारों ने डीएम और एसपी को कोतवाल मधुपनाथ पर कार्रवाई करने की मांग की. पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पत्रकार पर दर्ज किया गया मुकदमा वापस लिया जाए और कोतवाल मधुपनाथ को निलंबित किया जाए.
पत्रकारों ने कहा कि यदि टीवी पत्रकार पर दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो सभी पत्रकार पुलिस व जिला प्रशासन के खिलाफ धरना देगें. प्रदर्शन कर रहे एक पत्रकार ने बताया कि लगभग 10 दिन पहले टीवी पत्रकार पर कोतवाल मधुपनाथ ने फर्जी (Fake case) तरीके से मुकदमा दर्ज किया था. जिसके विरोध में आज जुलूस निकाला गया है, जुलूस यात्रा सीओ कार्यालय से मुख्य मार्ग से होते हुए डीएम कार्यालय तक निकाली गई है. पत्रकार पर मुकदमा वापस लेने और मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए एसपी व डीएम को ज्ञापन सौंपा गया है.
पुलिस व जिला प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
टीवी पत्रकार पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने से पत्रकारों में अक्रोश का माहौल है. फर्जी मुकदमा बापस लेने के लिए आज पत्रकार सड़कों पर उतर आए. इस दौरान पुलिस व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों ने पुलिस उत्पीड़न नहीं चलेगा, जिला प्रशासन मुर्दाबाद व पत्रकार एकता जिंदाबाद के नारे लगाए. पत्रकारों ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोतवाल पर कार्रवाई नहीं की गई तो बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- 'राकेश टिकैत के साथ कोई किसान नहीं है, वो राजनीतिक दलों का शिकार बन गये हैं'