बहराइचः मूर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के अमृतपुर पुरैना चौकी(Amritpur Puraina Chowki) पर तैनात दरोगा को शनिवार को फरियादी के साथ अभद्रता करने के मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया गया है. गौरतलब है कि चौकी तैनात दारोगा राधेश्याम यादव (Inspector Radheshyam Yadav) ने बुधवार को फरियाद लेकर आए पीड़ित से हाथापाई कर गाली गलौज की थी.
मूर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के अमृतपुर पुरैना चौकी (Amritpur Puraina Chowki) पर दारोगा राधेश्याम यादव की तैनाती थी. अमृतपुर गांव निवासी मनोज कुमार पत्नी के साथ बुधवार को चौकी में मारपीट की तहरीर देने रात 11 बजे गए थे. रात में शिकायत लेकर आए फरियादों पर चौकी इंचार्ज नाराज हो गए. इतना ही नहीं दारोगा ने शिकायत लेकर आए पीड़ित को जमकर पीटा और चौकी इंचार्ज ने गाली भी दी, जिसका वीडियो पीड़ित के परिवार के लोगों ने बना लिया था.
इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी को पत्र दिया था. साथ ही वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. वहीं, मामले को संज्ञान में लेते हुए शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने दारोगा राधेश्याम यादव को लाइन हाजिर कर दिया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने बताया कि एसपी के आदेश से दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. कानून का उलंघन कर फरियादियों से दुर्व्यहार करना यह किसी भी मायने में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
पढ़ेंः यूपी में फरियादी को चौकी इंचार्ज ने पीटा और गाली देकर भगाया, देखें Video