बहराइच : बलहा के अंतर्गत कोतवाली नानपारा के क्षेत्र के किसान ने दारोगा के ऊपर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. पीड़ित किसान ने तहरीर पुलिस अधिकारी को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम जुमईपुरवा के रहने वाले सतीश कुमार के द्वारा सीओ नानपारा को तहरीर सौंपी गई है, जिसमें कहा गया है कि वे ट्रैक्टर-ट्राली में खाद लादकर गांव ले जा रहे थे. ट्राली के ऊपर छह किसान बैठे हुए थे. सभी किसानों ने मास्क लगा रखा था. इसके बावजूद कोतवाली नानपारा में तैनात एक दरोगा और सिपाहियों ने खाद ले जा रहे किसान की ट्रैक्टर ट्राली को रोक लिया. मास्क ने लगाने की बात कहकर दारोगा ने अभद्रता किया और मारपीट की.
किसानों का आरोप है कि दारोगा वाहन को छोड़ने के लिए पांच हजार रुपये की मांग कर रहे थे. पैसे देने से मना करने पर पीड़ित किसान को बेवजह पीटा गया. दारोगा और सिपाही की इस कारस्तानी का वीडियो किसानों ने बनाकर वायरल कर दिया. मामला बढ़ता देखकर मौके पर भीड़ एकत्र हो गई. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने किसानों को जाने दिया. सीओ जंग बहादुर यादव ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है. जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.