ETV Bharat / state

बहराइच: लॉकडाउन के दौरान मुम्बई से लौटे सैकड़ों लोग

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में महाराष्ट्र से चलकर सैकड़ों मजदूर जनपद में पहुंच रहे हैं. वहीं पुलिसकर्मी इन मजदूरों को सीमा पर ही रोककर जांच के लिए प्राथमिक उपचार भेज रही है.

लॉक-डाउन के दौरान मुम्बई से लौटे सैकड़ों लोग
लॉक-डाउन के दौरान मुम्बई से लौटे सैकड़ों लोग
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 5:17 PM IST

बहराइच: कोरोना वायरस के कहर से पूरे देश-प्रदेश में लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं महाराष्ट्र से सैकड़ों मजदूर जनपद बहराइच पहुंच रहे हैं जिन्हें, सीमा पर रोका गया है. पुलिसकर्मियों ने मजदूरों को अस्पताल में प्राथमिक जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें कोरेण्टाइन में रहने की हिदायत देकर छोड़ दिया.

महराष्ट्र से पहुंचे सैकड़ों मजदूर

सोशल डिस्टेंस इन यानी समुचित दूरी बनाये रखने और वायरस की सृंखला को तोड़ने के सरकार पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दी है. लेकिन इसका असर अभी पड़ता नहीं दिख रहा है. इस लॉकडाउन के बीच सैकड़ों की संख्या में लोग दूसरे प्रदेशों से निकलकर अपने घरों को पहुंचने को बेताब हैं.

लोगों के भीतर कोरोना का खौफ इस कदर भर चुका है कि, वो बिना किसी साधन के ही सैकड़ों मील की दूरी अपने पैरों के सहारे ही पूरा कर रहे हैं. महाराष्ट्र से चलकर उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती अपने घरों को जा रहे हैं. इसी तरह सैकड़ों मजदूर जनपद बहराइच की सीमा पर रोके गए है, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने अस्पताल भेजकर प्राथमिक जांच पूरी कराई.

अब सवाल यह उठता है कि जिस तरह यह मजदूर लापरवाही बरतते हुए हजारों किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं. इससे लॉकडाउन पर कितना बुरा असर पड़ेगा इसका सूचना सरकार को होगी ही.

बहराइच: कोरोना वायरस के कहर से पूरे देश-प्रदेश में लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं महाराष्ट्र से सैकड़ों मजदूर जनपद बहराइच पहुंच रहे हैं जिन्हें, सीमा पर रोका गया है. पुलिसकर्मियों ने मजदूरों को अस्पताल में प्राथमिक जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें कोरेण्टाइन में रहने की हिदायत देकर छोड़ दिया.

महराष्ट्र से पहुंचे सैकड़ों मजदूर

सोशल डिस्टेंस इन यानी समुचित दूरी बनाये रखने और वायरस की सृंखला को तोड़ने के सरकार पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दी है. लेकिन इसका असर अभी पड़ता नहीं दिख रहा है. इस लॉकडाउन के बीच सैकड़ों की संख्या में लोग दूसरे प्रदेशों से निकलकर अपने घरों को पहुंचने को बेताब हैं.

लोगों के भीतर कोरोना का खौफ इस कदर भर चुका है कि, वो बिना किसी साधन के ही सैकड़ों मील की दूरी अपने पैरों के सहारे ही पूरा कर रहे हैं. महाराष्ट्र से चलकर उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती अपने घरों को जा रहे हैं. इसी तरह सैकड़ों मजदूर जनपद बहराइच की सीमा पर रोके गए है, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने अस्पताल भेजकर प्राथमिक जांच पूरी कराई.

अब सवाल यह उठता है कि जिस तरह यह मजदूर लापरवाही बरतते हुए हजारों किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं. इससे लॉकडाउन पर कितना बुरा असर पड़ेगा इसका सूचना सरकार को होगी ही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.