बहराइच:जनपद में शुक्रवार को घर में सो रहा परिवार मकान के मलबे की नीचे दब गया. जिसमें 5 लोग घायल हो गए. गांव के लोगों ने मलबे में दबे परिवार के लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद ग्रामीणों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं दो की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है.
जिले के बसनेरपुरवा पैना गांव निवासी राजेंद्र कुमार के बेटे नगेसर का मकान मिट्टी का बना हुआ है. गुरुवार को रात पूरा परिवार खाना खाने के बाद सो गया. तभी रात करीब 10 बजे एकाएक मिट्टी का मकान भरभरा कर सो रहे परिवार पर गिर गया. जिसमें राजेंद्र की पत्नी शीला देवी, बेटी ननकई, बेटा बॉबी(10) और नीरज(3) घायल हो गए. मलबे में दबे लोगों का शोर सुनकर पड़ोस के लोग दौड़ पडे. मौके पर पहुंचे लोगों ने मकान का मलबा (मिट्टी) हटाकर उसमें दबे लोगों को बाहर निकाला.
इसके बाद सभी को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां सभी की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है. डॉक्टर के मुताबिक नीरज और बॉबी देओल की हालत गंभीर बनी हुई है. हुजूरपुर थानाअध्यक्ष हरेंद्र कुमार मिश्रा के मुताबिक बसनेरपुरवा गांव में रात में मिट्टी का मकान गिर गया था. जिसके नीचे एक परिवार के पांच लोग दब गए थे. सभी को रात में अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया, जहां सबका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: जर्जर कैंटीन की छत गिरने से 7 घायल, 3 की हालत गंभीर