बहराइच: जनपद के मेडिकल कॉलेज की लैब में क्रिकेट मैच खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है. इसको देखकर लगता है कि यहां के सरकारी स्वास्थ्य कर्मी दफ्तारों का काम करना भूल गए हैं. वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि तीन स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी के दौरान मरीजों को देखने के बजाय क्रिकेट मैच खेल रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. इस मामले में किसी भी स्वास्थ्य कर्मी पर कार्रवाई नहीं की गई.
बहराइच मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीज इलाज और दवा के लिए भटकते रहते हैं. यहां मरीजों का हाल पूछने वाला कोई नहीं है. इतना ही नहीं मरीजों को दलालों द्वारा गुमराह कर उनका उत्पीड़न किया जाता है. जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी मरीजों को देखने के बजाय क्रिकेट मैच खेलने में लगे हुए हैं. सोमवार को अस्पताल परिसर में बीएसएल लैब में ही आईपीएल की बात करते हुए स्वास्थ्य कर्मी क्रिकेट खेलने लगे.
क्रिकेट मैच खेलते हुए स्वास्थ्य कर्मियों का वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो के क्रिकेट मैच को देखकर लोग तरह-तरह की बातें कह रहे हैं. लोगों का कहना है कि आईपीएल की खुमारी स्वास्थ्य कर्मियों को भी चढ़ गई है. कोई कह रहा है कि यह गैर कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें-कानपुर के बोरा व्यापारी का राजस्थान में अपहरण, सस्ता माल लेने के चक्कर में हुए शिकार
यह भी पढे़ं-जन्मदिन पर तमंचे से केक काटा, वीडियो वायरल होने के बाद 3 युवक गिरफ्तार