बहराइच: जिले के कैसरगंज विकास खण्ड के परसेण्डी में बने हॉटस्पॉट की व्यवस्थाओं का शनिवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ. एन. के. सिंह ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. बहराइच में शनिवार को परसेण्डी हॉटस्पॉट एरिया में स्वास्थ्य विभाग की टीम परीक्षण करने पहुंची थी.
सीएचसी अधीक्षक डॉ. एन. के. सिंह ने बताया कि अनीस अहमद पुत्र जहूर उम्र 40 वर्ष बीते 2 दिन पहले पूने से घर वापसी हुई थी, जिन्हें स्वास्थ्य परीक्षण में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इनके साथ सिराज नाम का व्यक्ति भी घर वापस आया था. इस हॉटस्पॉट इलाके में 31 घर में 233 लोगों का परीक्षण किया गया है, जिसमें 39 लोगों का सैम्पल लिया गया. इनमें अनीस के घर से 7 महिला और 4 पुरुष सहित 10 बच्चों का सैम्पल लिया गया. अधीक्षक डॉ. एन.के. सिंह से व्यवस्थाओं के बारे में तथा लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई.
डॉ. एन. के सिंह ने बताया कि 39 व्यक्तियों की सैम्पलिंग कराई गई है. वहां रहने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है. हॉटस्पॉट वाले क्षेत्र को प्रतिदिन सैनेटाइज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बीपीएम आदित्य गुप्ता व बीसीपीएम राम प्रताप सिंह के साथ आशा व सफाईकर्मी की उस क्षेत्र में ड्यूटी लगाई गई है, जो आगामी 21 दिनों तक प्रतिदिन हॉटस्पॉट वाले क्षेत्र में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी.
अगले 7 दिन उस क्षेत्र की आशा घर-घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेंगी. साथ ही संदिग्ध पाए जाने वाले व्यक्तियों की सैंपलिंग भी कराई जाएगी. इस प्रकार हॉटस्पॉट एरिया में 21 दिनों तक विशेष सावधानी बरती जाएगी. उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट एरिया में कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं जाएगा न बाहर का कोई व्यक्ति अंदर आएगा. इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है. उन्होंने वहां संक्रमण रोकने के लिए सभी सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए.
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आदित्य मिश्रा ने बताया कि हॉटस्पॉट एरिया में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण करके आगामी 14 दिनों तक विशेष एहतियात बरती जाएगी. प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाने 2 फिट की दूरी से आपस में ज्यादा बात न करने, बार-बार हाथ धोने के लिए सलाह दी गयी है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान देखा गया कि किसी को सर्दी, जुकाम, बुखार, ब्लेड प्रेशर, सांस में दिक्कत किसी को नहीं है.
फूड इंस्पेक्टर आनन्द स्वरूप ने बताया कि हॉटस्पॉट के दौरान उसी क्षेत्र के सभी दुकानें बन्द रहेंगी. आवश्यक वस्तुओं के लिए पास दिए गए हैं, सिर्फ वही क्षेत्र में जाएंगे. ग्राम प्रधान रियाज अहमद ने बताया कि सभी जगह सैनिटाइजर व साफ-सफाई का खास ध्यान रखा गया है. हॉटस्पॉट क्षेत्र में कांस्टेबल विशाल गुप्ता व संदीप यादव मौजूद रहेंगे.