बहराइच: कोरोना संकट को देखते हुए हैंड सैनिटाइजर की मांग तेजी से बढ़ी है. जिले की दो चीनी मिलों ने हैंड सेनिटाइजर बनाने की दिशा में पहल की है. जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि दोनों चीनी मिलों में पारले और चिलवरिया मिल शामिल हैं.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bah-05-hand-sanitizer-is-being-prepared-for-suger-meet-visual-bite-7203448_14042020223653_1404f_1586884013_246.jpg)
पारले डिस्टलरी ने हैंड सैनिटाइजर निर्माण का काम शुरू कर कर दिया है. जबकि चिलवरिया डिस्टलरी का लाइसेंस प्रोसेस में है. जल्द ही वह भी हैंड सैनिटाइजर का निर्माण शुरू कर देगी. उन्होंने बताया कि पारले डिस्टलरी के पास दो लाख लीटर की डिमांड पहुंच चुकी है.
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए हैंड सैनिटाइजर की मांग तेजी से बढ़ी है. जिसको देखते हुए दोनों चीनी मिलों में सैनिटाइजर बनाने का काम किया जा रहा है.