बहराइच: जिले में महसी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री कोविड-19 केयर फंड में 2.31 लाख रुपये का दान दिया है. प्रधानों ने यह राशि ड्राफ्ट के रूप में जिलाधिकारी को सौंपी है.
बहराइच जिले के महसी विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने कोरोना पीड़ितों के लिए राशि दान की है. महसी ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष जीपी मिश्रा और अन्य पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को सीएम कोविड-19 फण्ड के लिए 2 लाख 31 हजार रुपये का डिमांड भेंट किया है. जिलाधिकारी ने इस सराहनीय कार्य के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है.