बहराइच: महसी तहसील में हरदी पुलिस के महेशपुरवा में सोमवार को नशे में धुत एक युवक ने चाइनीज टॉय पिस्टल की नोक पर युवती से छेड़छाड़ की. युवक ने ई रिक्शा से जा रही दो सगी बहनों के अपहरण की कोशिश भी की.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और जांच शुरु कर दी है. एसओ ज्ञान सिंह ने बताया कि देर शाम दो सगी बहनें एक ई रिक्शा पर सवार होकर रामगांव थाना के ओदहा गांव स्थित अपने रिश्तेदारी में जा रही थीं. हरदी थाना के महेशपुरवा गांव के पास बुलेट सवार आरोपी युवक ने फिल्मी अंदाज में चाइनीज टॉय पिस्टल लहराते हुए. ई रिक्शा को रोक लिया. चालक से ई रिक्शा दूसरी ओर ले जाने को कहा. ग्रामीणों को इकट्ठा होते देख आरोपित वहां से भाग गया. इसके बाद चालक ई रिक्शा लेकर ओदहा की ओर चला गया. युवतियों का कहना है कि थोड़ी दूर नहर के पास आरोपी दोबारा ई रिक्शा रोका और उनके साथ (Girl molested in Bahraich Mahsi Tehsil) छेड़छाड़ करने लगा.
आरोपित ने चालक को उतार दिया और अपनी बुलेट को छोड़कर ई रिक्शा लेकर भागने लगा. युवतियों का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और पूछताछ में जुट गई. एसओ ज्ञान सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. पकड़े गए आरोपी रामगांव थाना के रेहुआ मंसूर गांव निवासी शरद अवस्थी के पास से चाइनीज टॉय पिस्टल बरामद हुई है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ें- बुलंदशहर में महिलाओं की मारपीट, देखें Video