बहराइच : स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. लेकिन झोलाछाप लोगों को गुमराह कर लोगों की जिंदगी खराब कर रहे हैं. ऐसा मामला थाना मोतीपुर इलाके का सामने आया है.
थाना मोतीपुर क्षेत्र के दौलतपुर निवासी 8 वर्षीय रिम्मी गुप्ता को वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी. इस हादसे में रिम्मी का दाया पैर टूट गया था. आनन-फानन में परिजनों द्वारा निकटतम क्लीनिक पर ले गए. यहां उसके पैर में क्लीनिक के डॉक्टर राकेश यादव द्वारा गलत तरीके से प्लास्टर चढ़ा दिया गया. गलत तरीके से प्लास्टर बांधने के कारण बच्ची के पैर में इंफेक्शन हो गया. परिजनों द्वारा जब बच्ची को लखीमपुर ले जाया गया तो इंफेक्शन बहुत ज्यादा बढ़ जाने के कारण उसका पैर काटना पड़ा.
परिजनों का कहना है कि स्थानीय डॉक्टर राकेश यादव द्वारा उनसे इलाज के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ले लिया, इसके बावजूद उनकी लड़की की जिंदगी खराब कर दी. राकेश यादव की वजह से बेटी का दाहिना पैर कट गया. जिससे अब आने वाले भविष्य में उसको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वहीं, पीड़ित पिता गोद में बच्ची को लेकर न्याय के लिए अधिकारियों के पास चक्कर काट रहा है. डीएम ने इस संबंध में सीएमओ को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
पीड़ित पिता अरविंद का कहना है की पॉलीक्लिनिक एंड हेल्थ केयर सेंटर नर्सिंग होम में जो डॉक्टर राकेश यादव चला रहे हैं. उस नर्सिंग होम के ऊपर और उस डॉक्टर के ऊपर कार्रवाई हो ताकि और किसी की जिंदगी बर्बाद ना हो सके. सीएमओ डॉ. सतीश कुमार सिंह ने बताया कि एसीएमओ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही है.