ETV Bharat / state

बहराइच: 50 रुपये के लिए दोस्त को उतारा मौत के घाट

author img

By

Published : Apr 2, 2019, 8:49 PM IST

बहराइच जिले में एक दोस्त ने 50 रुपये के लिए अपने दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है. दोनों दोस्त बिजली विभाग में संविदाकर्मी के पद पर तैनात थे.

मृतक के घर पर मौजूद पुलिस

बहराइच: नगर कोतवाली क्षेत्र मेंएक दोस्त ने 50 रुपयेके लिए अपने दोस्त की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. वारदातसेइलाके में सनसनी फैल गई. वहींस्थानीय लोगों ने हत्यारे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना मिलने परपहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल घटना नगर कोतवालीक्षेत्र के धनकुट्टी पुरा मोहल्लेकी है. यहां का रहने वाला पवन कश्यप और उसका पड़ोसी दोस्तअशोक यादव विद्युत विभाग में संविदा कर्मी पद पर तैनात थे.एक ही विभाग में काम करने और पड़ोसी होने के चलते दोनों में गहरी दोस्ती थी,लेकिन नशे की लत ने दोस्ती के रिश्ते को उस समयतार-तार कर दिया, जब अशोक यादव ने 50 रुपये के लिए अपने दोस्तपवन कश्यप परचाकुओं से हमला कर दिया.

जानकारी देते एसपी सिटी अजय प्रताप

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हत्यारे अशोक कोपकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि घायल पवन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने इलाज के दौरानदम तोड़ दिया. गिरफ्तार आरोपी अशोक यादव ने पूछताछ में बताया किउसका 400 रुपये पवन परबकाया था,जिसमें से वह 50 रुपयेमांग रहा था, लेकिन पवन पैसे नहीं दे रहा था. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप ने बताया कि रुपयेकेलेनदेन को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.




बहराइच: नगर कोतवाली क्षेत्र मेंएक दोस्त ने 50 रुपयेके लिए अपने दोस्त की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. वारदातसेइलाके में सनसनी फैल गई. वहींस्थानीय लोगों ने हत्यारे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना मिलने परपहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल घटना नगर कोतवालीक्षेत्र के धनकुट्टी पुरा मोहल्लेकी है. यहां का रहने वाला पवन कश्यप और उसका पड़ोसी दोस्तअशोक यादव विद्युत विभाग में संविदा कर्मी पद पर तैनात थे.एक ही विभाग में काम करने और पड़ोसी होने के चलते दोनों में गहरी दोस्ती थी,लेकिन नशे की लत ने दोस्ती के रिश्ते को उस समयतार-तार कर दिया, जब अशोक यादव ने 50 रुपये के लिए अपने दोस्तपवन कश्यप परचाकुओं से हमला कर दिया.

जानकारी देते एसपी सिटी अजय प्रताप

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हत्यारे अशोक कोपकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि घायल पवन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने इलाज के दौरानदम तोड़ दिया. गिरफ्तार आरोपी अशोक यादव ने पूछताछ में बताया किउसका 400 रुपये पवन परबकाया था,जिसमें से वह 50 रुपयेमांग रहा था, लेकिन पवन पैसे नहीं दे रहा था. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप ने बताया कि रुपयेकेलेनदेन को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.




Intro:एंकर:- बहराइच में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है . जहां एक दोस्त ने ₹50 के लिए अपने दोस्त की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी . घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है . स्थानीय लोगों ने हत्यारे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है . घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . पुलिस हत्या अभियुक्त से पूछताछ में जुटी है . घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के धनकुट्टी पुरा की है .


Body:वीओ:-1- बहराइच की कोतवाली नगर क्षेत्र में दोस्ती के रिश्ते को कलंकित कर देने वाली घटना सामने आई है . जहां नशे की लत ने ₹50 के लिए भाई जैसे दोस्त की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी . स्थानीय लोगों ने हत्यारे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है . जबकि घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया . जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया . कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला धनकुट्टी पुरा निवासी पवन कश्यप बिजली विभाग में संविदा कर्मी था . उसका पड़ोसी अशोक यादव विद्युत विभाग में संविदा कर्मी है . एक ही विभाग में काम करने और पड़ोसी होने के चलते दोनों में गहरी मित्रता थी . लेकिन नशे की लत ने दोस्ती के रिश्ते को तार-तार कर के रख दिया . गिरफ्तार हत्याभियुक्त अशोक कुमार यादव का कहना है कि मृतक उस का ₹400 बकाया था . जिसमें से वह ₹50 मांग रहा था . ना देने पर उसने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दोस्त की हत्या कर दी . घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है . अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप ने बताया कि रुपए की लेनदेन को लेकर एक युवक द्वारा दूसरे युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है . हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है .
बाइट:-1- अजय प्रताप अपर पुलिस अधीक्षक नगर


Conclusion:सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.