बहराइचः पयागपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत स्थित देव ग्राम में जन नायक पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्र शेखर की 93वीं जयंती मनाई गई. देव ग्राम स्थित भारत यात्रा केंद्र परिसर में बने स्वाभिमान स्थल स्मृति प्रतीक पर आयोजित इस कार्यक्रम में सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया गया. इस दौरान चन्द्र शेखर के चित्र के सामने 17 समाजवादी कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्जवलन के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
दो मिनट का रखा गया मौन
वहीं इस दौरान वैश्विक आपदा कोरोना वायरस के चलते अकाल मौत के शिकार हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिये मौन रखा गया. वहीं चन्द्रशेखर के निकटतम सहयोगी सूर्य कुमार, सर्व रमेश प्रताप सिहं, कुमार उदयन, शिव दुलारी देवी, काजल सिंह, आदि कई प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे.