बहराइच: जिले में शुक्रवार को पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है. इससे जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 794 कोरोना संदिग्धों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे. इनमें से 729 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं, जिनमें अब तक 14 कोरोना पॉजिटिव और 715 निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है.
कोरोना पॉजिटिव किए गए भर्ती
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लखिया जदीद विजय कुमार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनके संपर्क में आए 20 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 15 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि सभी पॉजिटिव मरीजों को एल-1 चिकित्सालय चितौरा में भर्ती किया गया है. वहीं संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में 15 लोगों को रखा गया है.