ETV Bharat / state

धान खरीद में लापरवाही बरतने वाले तीन केंद्र प्रभारियों पर एफआईआर - बहराइच समाचार

यूपी के बहराइच में धान खरीद में लापरवाही बरतने पर 3 क्रय केंद्र प्रभारियों व दो दलालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है. जबकि दो क्रय केन्द्र प्रभारियों को निलंबित तथा तीन सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है. धान खरीद में शिथिलता पाये जाने पर एसडीएम ने 14 केंद्र प्रभारियों को नोटिस दिया है.

बहराइच में धान क्रय केंद्र.
बहराइच में धान क्रय केंद्र.
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 1:30 AM IST

बहराइचः धान खरीद में शिथिलता बरतने वाले प्रभारियों के विरुद्ध प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जनपद में धान खरीद में लापरवाही की खबरों के प्रकाश में आने पर जिला प्रशासन ने धान क्रय केंद्रों की हकीकत जानने की कोशिश की तो भारी पैमाने पर गड़बड़ियां उजागर हुई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में तीन क्रय केंद्र प्रभारियों तथा दो दलालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसके अलावा दो क्रय केंद्र प्रभारी निलंबित किए गए हैं और तीन सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है. विभाग की ओर से की जाने वाली इस कार्रवाई से भ्रष्ट कर्मचारियों को दलालों में हड़कंप मच गया है.

धान खरीद में कोताही बरतने वाले केंद्र प्रभारियों पर गिरी गाज
अपर जिलाधिकारी जयचंद पांडे ने बताया कि धान खरीद में लापरवाही बरतने पर यूपी स्टेट एग्रो संस्था द्वारा संचालित धान क्रय केंद्र-मटेरा एवं नवाबगंज के केंद्र प्रभारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं पीसीएफ संस्था के केंद्र डिहवाशेर बहादुर के केंद्र प्रभारी द्वारा खरीद में लापरवाही बरतने के कारण मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसके अलावा एक धान क्रय केन्द्र प्रभारी को निलंबित और तीन सचिव को प्रतिकूल प्रविष्ट जारी की गयी है. इसी प्रकार पीसीयू संस्था के धान क्रय केन्द-संघ कटहा के केन्द्र प्रभारी को निलंबित किया गया है.

14 केंद्र प्रभारियों को नोटिस और 7 से मांगा स्पष्टीकरण
बिचैलियों के विरुद्ध भी प्रशासन द्वारा गहन जांच पड़ताल की जा रही है. बहराइच मंडी में संचालित धान क्रय केन्द्र कृषि उत्पादन मंडी समिति एवं केन्द्र-विशेश्वरगंज पर बिचैलियों को पकड़कर उनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. क्रय संस्थाओं के जिला प्रबंधकों को सम्बन्धित केन्द्रों पर धान क्रय में तेजी लाने तथा सतत निगरानी रखे जाने हेतु 14 नोटिस एवं 7 स्पष्टीकरण जारी किया गया है.


धान खरीद में समस्या होने पर करें फोन
एडीएम ने बताया कि जिले में धान खरीद सम्बन्धी समस्याओं को निस्तारित करने हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जिसका नंबर 7839565038 38 एवं 9958758863 है. इस पर कृषकों के धान खरीद संबधी समस्या का निराकरण कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जनपद में समितियों के धान क्रय केन्द्रों पर एडीसीओ, एडीओ की तैनाती की गयी है, जो प्रति केन्द्रों की समुचित निगरानी करेंगे. साथ ही समस्त धान क्रय केन्द्रों पर लेखपालो की ड्यूटी लगायी गयी है, जो प्रतिदिन अपने केन्द्रों की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिला खरीद अधिकारी को प्राप्त करायेंगे.


तीन गुना अधिक धान की खरीद
खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में 21 नंवबर 2019 तक 1120 किसानो से 8169.70 मीटन धान खरीद की गयी थी. जबकि वर्तमान वर्ष 2020-21 में 21 नवम्बर तक कुल 4897 कृषकों से 25540.13 मी. टन धान खरीद की जा चुकी है, जोकि विगत वर्ष की तुलना में लगभग 3 गुना अधिक क्रय किया जा चुका है.

बहराइचः धान खरीद में शिथिलता बरतने वाले प्रभारियों के विरुद्ध प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जनपद में धान खरीद में लापरवाही की खबरों के प्रकाश में आने पर जिला प्रशासन ने धान क्रय केंद्रों की हकीकत जानने की कोशिश की तो भारी पैमाने पर गड़बड़ियां उजागर हुई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में तीन क्रय केंद्र प्रभारियों तथा दो दलालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसके अलावा दो क्रय केंद्र प्रभारी निलंबित किए गए हैं और तीन सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है. विभाग की ओर से की जाने वाली इस कार्रवाई से भ्रष्ट कर्मचारियों को दलालों में हड़कंप मच गया है.

धान खरीद में कोताही बरतने वाले केंद्र प्रभारियों पर गिरी गाज
अपर जिलाधिकारी जयचंद पांडे ने बताया कि धान खरीद में लापरवाही बरतने पर यूपी स्टेट एग्रो संस्था द्वारा संचालित धान क्रय केंद्र-मटेरा एवं नवाबगंज के केंद्र प्रभारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं पीसीएफ संस्था के केंद्र डिहवाशेर बहादुर के केंद्र प्रभारी द्वारा खरीद में लापरवाही बरतने के कारण मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसके अलावा एक धान क्रय केन्द्र प्रभारी को निलंबित और तीन सचिव को प्रतिकूल प्रविष्ट जारी की गयी है. इसी प्रकार पीसीयू संस्था के धान क्रय केन्द-संघ कटहा के केन्द्र प्रभारी को निलंबित किया गया है.

14 केंद्र प्रभारियों को नोटिस और 7 से मांगा स्पष्टीकरण
बिचैलियों के विरुद्ध भी प्रशासन द्वारा गहन जांच पड़ताल की जा रही है. बहराइच मंडी में संचालित धान क्रय केन्द्र कृषि उत्पादन मंडी समिति एवं केन्द्र-विशेश्वरगंज पर बिचैलियों को पकड़कर उनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. क्रय संस्थाओं के जिला प्रबंधकों को सम्बन्धित केन्द्रों पर धान क्रय में तेजी लाने तथा सतत निगरानी रखे जाने हेतु 14 नोटिस एवं 7 स्पष्टीकरण जारी किया गया है.


धान खरीद में समस्या होने पर करें फोन
एडीएम ने बताया कि जिले में धान खरीद सम्बन्धी समस्याओं को निस्तारित करने हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जिसका नंबर 7839565038 38 एवं 9958758863 है. इस पर कृषकों के धान खरीद संबधी समस्या का निराकरण कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जनपद में समितियों के धान क्रय केन्द्रों पर एडीसीओ, एडीओ की तैनाती की गयी है, जो प्रति केन्द्रों की समुचित निगरानी करेंगे. साथ ही समस्त धान क्रय केन्द्रों पर लेखपालो की ड्यूटी लगायी गयी है, जो प्रतिदिन अपने केन्द्रों की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिला खरीद अधिकारी को प्राप्त करायेंगे.


तीन गुना अधिक धान की खरीद
खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में 21 नंवबर 2019 तक 1120 किसानो से 8169.70 मीटन धान खरीद की गयी थी. जबकि वर्तमान वर्ष 2020-21 में 21 नवम्बर तक कुल 4897 कृषकों से 25540.13 मी. टन धान खरीद की जा चुकी है, जोकि विगत वर्ष की तुलना में लगभग 3 गुना अधिक क्रय किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.