ETV Bharat / state

बहराइच में पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

रविवार को बहराइच में पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव पर धोखाधड़ी का केस दर्ज (FIR against former MLA Mukesh Srivastava in Bahraich) किया गया. बीजेपी विधायक सुभाष त्रिपाठी ने उन पर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को बरगलाने का आरोप लगाया था और इसे लेकर तहरीर दी थी.

Etv Bharat
बहराइच में पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 6:50 AM IST

बहराइच: बहराइच के पयागपुर से बीजेपी के वर्तमान विधायक सुभाष त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज (FIR against former MLA Mukesh Srivastava) कराया है. भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव पर फेसबुक के माध्यम से जनता को बरगलाने का आरोप लगाया था. उन्होंने इसे लेकर पुलिस को तहरीर दी थी. पयागपुर विधान सभा से कांग्रेस पार्टी से वर्ष 2012 में हुए चुनाव में मुकेश श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की थी.

इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता हासिल की थी. सपा के टिकट पर उन्होंने वर्ष 2017 और 2022 में विधान सभा चुनाव भी लड़ा था. वो दोनों चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाये थे. वर्तमान समय में पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के भाई बालेंद्र उर्फ विपिन श्रीवास्तव नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर चुनाव भी लड़ रहे हैं. आरोप है कि चुनाव प्रचार के लिए पूर्व विधायक इंटरनेट मीडिया पर खुद को MLA (विधायक) दर्शाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

लेटरपैड का भी विधायक लिखकर दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया. बीजेपी विधायक सुभाष त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव की शासन में शिकायत की थी. शासन के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ जालसाजी और आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. बहराइच में पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के खिलाफ दी गयी तहरीर को लेकर प्रभारी निरीक्षक राज कुमार पांडेय ने बताया कि विधायक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- जेल से बाहर आई महिला और बन गई 'डॉक्टर', गांव में चलाने लगी भ्रूण लिंग परीक्षण का रैकेट, चार गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- कानपुर से प्रमिला पांडेय को दूसरी बार महापौर का टिकट, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा भाजपा प्रत्याशी

बहराइच: बहराइच के पयागपुर से बीजेपी के वर्तमान विधायक सुभाष त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज (FIR against former MLA Mukesh Srivastava) कराया है. भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव पर फेसबुक के माध्यम से जनता को बरगलाने का आरोप लगाया था. उन्होंने इसे लेकर पुलिस को तहरीर दी थी. पयागपुर विधान सभा से कांग्रेस पार्टी से वर्ष 2012 में हुए चुनाव में मुकेश श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की थी.

इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता हासिल की थी. सपा के टिकट पर उन्होंने वर्ष 2017 और 2022 में विधान सभा चुनाव भी लड़ा था. वो दोनों चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाये थे. वर्तमान समय में पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के भाई बालेंद्र उर्फ विपिन श्रीवास्तव नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर चुनाव भी लड़ रहे हैं. आरोप है कि चुनाव प्रचार के लिए पूर्व विधायक इंटरनेट मीडिया पर खुद को MLA (विधायक) दर्शाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

लेटरपैड का भी विधायक लिखकर दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया. बीजेपी विधायक सुभाष त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव की शासन में शिकायत की थी. शासन के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ जालसाजी और आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. बहराइच में पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के खिलाफ दी गयी तहरीर को लेकर प्रभारी निरीक्षक राज कुमार पांडेय ने बताया कि विधायक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- जेल से बाहर आई महिला और बन गई 'डॉक्टर', गांव में चलाने लगी भ्रूण लिंग परीक्षण का रैकेट, चार गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- कानपुर से प्रमिला पांडेय को दूसरी बार महापौर का टिकट, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा भाजपा प्रत्याशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.