बहराइच : कोतवाली क्षेत्र के घसियारन टोला में शुक्रवार को संपत्ति विवाद में बाप ने बेटे की लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने में दूसरी पत्नी और उसके बेटे भी शामिल रहे. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला ?
कोतवाली क्षेत्र के घसियारन टोला निवासी सलीम ने दो विवाह किया है. पहली पत्नी से उसे दो बेटे कामिल और राहिल और दूसरी पत्नी से भी उसे आयान, सुभान और एक पुत्री है. पहली पत्नी की मौत के बाद बेटा राहिल मुंबई में रहकर कमा रहा है जबकि कामिल नानपारा के कवाबची गली में मिठाई की दुकान पर नौकरी करता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, संपत्ति को लेकर अक्सर सलीम के परिवार में विवाद होता रहता था. गुरुवार देर रात कामिल का पिता से पैसों को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि विवाद के दौरान सलीम और उसके दोनों बेटों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से कामिल को जमकर पीटा. कामिल लहूलुहान अवस्था में कोतवाली पहुंचा. यहां पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर उसे सीएचसी नानपारा में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में जहर घोलने की साजिश हुई नाकाम, लाखों की अवैध शराब बरामद
मेडिकल काॅलेज ले जाते समय हुई मौत
सीएचसी पर डॉक्टरों ने कामिल की हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया. मेडिकल काॅलेज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. मामले को लेकर काेतवाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि वारदात से संबंधित एनसीआर दर्ज है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है.