बहराइच. जनपद के बिछिया-कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत कटियारा बीट में बर्दिया गांव निवासी एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया. बताया जाता है कि किसान अपनी खेत की रखवाली कर रहा था. इसी दौरान बाघ ने हमला बोल दिया. इससे उसकी मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह जान बचाई और मामले की जानकारी परिजनों को दी.
जानकारी के मुताबिक बर्दिया गांव निवासी अवध राम अपने भाई बुध राम सहित बेटे अनिल के साथ भारत नेपाल सीमा स्थित अपने खेत की रखवाली कर रहा था. तभी बुध राम घर पर खाना लेने गया. इसी दौरान अकेला पाकर अचानक बाघ ने अवध राम पर हमला बोल दिया. लगभग 10 मिनट तक अवध राम बाघ से संघर्ष करता रहा लेकिन अंत में बाघ ने उसके गर्दन को दबोच लिया.
इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जैसे-तैसे अवध राम के छोटे बेटे ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. घर जाकर पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी. घटना की जानकारी लगते ही परिजन सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. मामले के बारे में रेंज कार्यालय को अवगत कराया गया.
यह भी पढ़ें- बढ़ते शराब सेवन के कारण लीवर सिरोसिस के मामलों में हो रही बढ़ोतरी
वहीं, सूचना मिलते ही कतर्नियाघाट रेंज अफसर रामकुमार, वन दरोगा पवन शुक्ल, बीट इंचार्ज जमुना विश्वर्कमा सहित सुजौली थाना अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह भी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप