बहराइच: जिले के फसल अनुसंधान केंद्र परिसर में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा रहे. उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वह कृषि कार्य में अपने परिवार के नन्हे-मुन्ने को लगाएं, जिससे खेती से कृषि की आय दोगुनी हो सके. उन्होंने कहा कि अब नौजवान सरकारी नौकरी के सहारे न रहें. अब नौकरियां आउटसोर्सिंग के माध्यम से दी जा रही हैं, इसलिए नौकरी के सहारे मत रहिए.
किसान सम्मान दिवस का आयोजन
- फसल अनुसंधान केंद्र परिसर में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया.
- कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा रहे.
- इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा कृषि प्रदर्शनी लगाई गई.
- सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी किसानों के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगनी कर उनके चेहरे पर खुशहाली लाने के लिए कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को समय से खाद, बीज, पानी की सुविधा मुहैया करा रही है. आय को दोगुना करने के लिए किसानों को सभी उपक्रम अपनाने होंगे. उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वह अपने परिवार के नन्हे-मुन्ने को कृषि कार्य में लगाएं.
इसे भी पढ़ें- बहराइच में अराजकतत्वों से निपटने के लिए तैयार- डीएम
अब सरकार नौकरियों का विज्ञापन नहीं निकाल रही है. अब नौकरियां आउटसोर्सिंग के माध्यम से दी जा रही हैं. इसलिए नौकरी के सहारे मत रहिए. कृषि को नई दिशा देकर आमदनी बढ़ाने की दिशा में कदम बनाइए.
-मुकुट बिहारी वर्मा, सहकारिता मंत्री , उत्तर प्रदेश सरकार