ETV Bharat / state

खेत में मिली पिता की लाश, बेटी ने मां पर लगाया प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप - Farmer death in Bahraich

बहराइच जिले में खेत में एक किसान का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक की बेटी ने मां पर हत्या का आरोप लगाया है.

जरवलरोड थाना क्षेत्र
जरवलरोड थाना क्षेत्र
author img

By

Published : May 7, 2023, 3:03 PM IST

बहराइचः जिले के जरवलरोड थाना क्षेत्र में एक किसान का खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई. किसान शनिवार रात को मक्के की खेत की रखवाली के लिए गया था. उसका शव रविवार सुबह खेत में बबूल के पेड़ के पास मिला. किसान की बेटी ने मां पर प्रेमी से हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पारा परशुरामपुर निवासी लालू (40) पुत्र सुंदर किसान था. किसान के खेत में मक्के की फसल खड़ी है. वह रोज रात को फसल की रखवाली के लिए खेत जाता था. शनिवार रात को खाना खाने के बाद किसान फसल की रखवाली के लिए चला गया. रविवार सुबह किसान का शव खेत में लगे बबूल के के पास मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बेटी ने मां पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक किसान की बेटी राधा ने मां पर प्रेमी से हत्या करवाए जाने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि मां का पड़ोस के गांव में रहने वाले एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा है. उसकी शादी इसी माह होने के बाद से मां पिता को रास्ते से हटाने में लग गई.

शव के पास नहीं पहुंची मृतक की पत्नी
पारा परशुरामपुर गांव निवासी लालू का शव रविवार को खेत में मिला. ससुराल से आई बेटी और परिवार के अन्य लोग शव के पास बिलख रहे थे, लेकिन किसान की पत्नी लज्जावती शव के नजदीक तक नहीं गई. वह काफी दूरी पर पूरे समय बैठी रही, जिससे शक की शुई उसकी तरफ ही जा रही है.

पढ़ेंः आठ साल की मासूम बच्ची के साथ युवक ने किया दुष्कर्म

बहराइचः जिले के जरवलरोड थाना क्षेत्र में एक किसान का खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई. किसान शनिवार रात को मक्के की खेत की रखवाली के लिए गया था. उसका शव रविवार सुबह खेत में बबूल के पेड़ के पास मिला. किसान की बेटी ने मां पर प्रेमी से हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पारा परशुरामपुर निवासी लालू (40) पुत्र सुंदर किसान था. किसान के खेत में मक्के की फसल खड़ी है. वह रोज रात को फसल की रखवाली के लिए खेत जाता था. शनिवार रात को खाना खाने के बाद किसान फसल की रखवाली के लिए चला गया. रविवार सुबह किसान का शव खेत में लगे बबूल के के पास मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बेटी ने मां पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक किसान की बेटी राधा ने मां पर प्रेमी से हत्या करवाए जाने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि मां का पड़ोस के गांव में रहने वाले एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा है. उसकी शादी इसी माह होने के बाद से मां पिता को रास्ते से हटाने में लग गई.

शव के पास नहीं पहुंची मृतक की पत्नी
पारा परशुरामपुर गांव निवासी लालू का शव रविवार को खेत में मिला. ससुराल से आई बेटी और परिवार के अन्य लोग शव के पास बिलख रहे थे, लेकिन किसान की पत्नी लज्जावती शव के नजदीक तक नहीं गई. वह काफी दूरी पर पूरे समय बैठी रही, जिससे शक की शुई उसकी तरफ ही जा रही है.

पढ़ेंः आठ साल की मासूम बच्ची के साथ युवक ने किया दुष्कर्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.