बहराइच: घटना जनपद के थाना सुजौली क्षेत्र के मोहकमपुर की है. यहां खेत में काम कर रहे किसान पर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई. घटना से गांव में कोहराम मच गया है. मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
जिले के थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत चफरिया के मजरा मोहकमपुर में 40 वर्षीय शत्रुघ्न पर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई. मृतक किसान शत्रुघ्न के तीन बच्चे और पत्नी हैं. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी. हालांकि पुलिस को मृतक किसान का शव कब्जे में लेने और पंचनामा करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
ग्राम प्रधान अजीज अहमद ने बताया कि किसान के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, ताकि उसे मुआवजा मिल सके, जिससे उसके परिवार की मदद हो सके. मृतक किसान शत्रुघ्न के चाचा का कहना है कि उनका भतीजा खेत गया था, जहां उस पर पेड़ गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- बहराइचः पति के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला, लगाया पीटने का आरोप