बहराइचः जनपद बहराइच की आबकारी विभाग और दरगाह पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यह फैक्ट्री दरगाह इलाके के बख्शीपुरा में संचालित की जा रही थी. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चार वाहन भी बरामद किया गया है.
फैक्ट्री के भीतर से 40 हजार से अधिक बोतलों के ढक्कन बरामद किए गए हैं. इसी के साथ 85 हजार से अधिक के होलोग्राम भी बरामद किए गए हैं. सबसे बड़ी बात देखने को यह मिली है कि फैक्ट्री के भीतर से यूरिया नौसादर सहित तमाम ऐसी चीजें बरामद हुई है, जो जहरीली शराब बनाने में प्रयोग की जाती है.
मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाई जा रही थी. यह शराब जनपद के अलावा कहां कहां भेजी जा रही थी. इसका भी पता लगाया जा रहा है.
टीएन दुबे, क्षेत्राधिकारी