बहराइच: लॉकडाउन के बीच जनपद में आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इसी के तहत टीम ने छापेमारी करते हुए कई शराब भट्ठियों को नष्ट किया है. मौके से बरामद 2 हजार लीटर लहन भी नष्ट किया है.
मामला जिले के नानपारा इलाके के चंदेल पुरवा और मनकापुर का है. अवैध शराब बनाने वालों की सूचना मुखबिर ने आबकारी विभाग को दी, जिसके बाद टीम ने एक्शन लेते हुए छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान कच्ची शराब बनाने वाली तमाम घरेलू फैक्ट्रियां पाई गई. जहां सैकड़ों लीटर जहरीली शराब जो यूरिया और नौसादर से बनाई जा रही थी बरामद हुई है.
आबकारी टीम ने 2 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही मौके से मोटर साइकिल और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.