बहराइच: जिले में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जिला अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग के कर्मचारियों की अहम भूमिका है. वह संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव मरीजों का सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेजने का काम करते हैं. 28 दिनों तक लगातार ड्यूटी करने वाले पैथोलॉजी कर्मियों को हरिशंकर चैरिटेबल ट्रस्ट ने सम्मानित किया है.
बहराइच में जिला अस्पताल का पैथोलॉजी विभाग कोरोना संदिग्ध मरीजों का सैंपल इकट्ठा कर उन्हें जांच के लिए भेजने का काम करता है. इन कर्मियों को 14 दिन की ड्यूटी के बाद 14 दिन क्वारंटाइन किया जाता है. चैरिटेबल ट्रस्ट ने कोरोना संक्रमण में सतत सेवा के लिए पैथोलॉजी विभाग के पांच कर्मियों को सम्मानित किया है. सम्मान स्वरूप उन्हें माला पहनाई गई, अंग वस्त्र और अन्य उपहार भेंट किए गए.
ट्रस्ट के सचिव संदीप मित्तल ने बताया कि जिला अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में कार्यरत वैभव मिश्रा, एसएन सिंह, भुवनेश अवस्थी, पवन रंजन भास्कर, आशुतोष कुमार बीते 28 दिनों से लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. इन लोगों ने कोरोना संदिग्ध लोगों के ब्लड सैंपल लेने का कार्य किया है.
उन्होंने कहा कि इनमें से कई रिपोर्टे पाजिटिव भी आई हैं. इनके त्याग और साहस के लिए हरिशंकर चैरिटेबल ट्रस्ट की संरक्षिका शशि मित्तल और सचिव संदीप मित्तल ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि इस आपदा काल में उनके साहसिक कार्य के लिए जितनी सराहना की जाए कम है.
ये भी पढ़ें- बहराइचः 9 नए केस आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 130