बहराइचः खेत में फसल देखने गए एक किसान को हाथियों के झुंड ने घेर लिया. एक हाथी ने किसान को सूंड से पटक दिया. इसके बाद हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक किसान के बड़े भाई प्रेमलाल के मुताबिक उनका खेत एसएसबी कैम्प के निकट स्थित कर्बला पर है. उनका भाई बर्दिया गांव निवासी सुरेश (30) पुत्र राम दुलारे एक लड़के के साथ खेत पर गेंहू की फसल देखने के लिए शाम को गया था. इस दौरान हाथियों का झुंड आ गया. भाई के साथ जो लड़का गया था वह जान बचाकर भाग गया. वहीं, उनके भाई को हाथियों के झुंड ने घेर लिया.
इस बीच एक हाथी ने उसे सूंड से पटककर कुचल दिया. भाई की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर ग्रामीण व परिजन पहुंचे.
घटना की सूचना मिलते ही कतर्निया वन विभाग की टीम के साथ रेंजर विजय कुमार मिश्रा दल बल के साथ पहुंचे. वहीं, वन विभाग के अनुसार जंगली हाथियों का पूरा झुंड था. उनके पग चिन्ह मिले हैं. घटना के बाद दहशत का माहौल है. सुजौली पुलिस को भी सूचना दी गयी है.
सुजौली पुलिस कर्मियों ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने परिवार के लोगों को शांत कराया और मदद का आश्वासन दिया. इस संबंध में प्रभागीय वन अधिकारी कतर्नियाघाट आकाशदीप बघावन ने बताया कि किसान के परिवार को 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता अंत्येष्टि के लिए की गई है. 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता और की जाएगी. इस संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए चौपाल लगाई जाएगी. किसानों से जंगली हाथियों से सतर्क रहने की अपील की जाएगी. वहीं, किसान की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.