बहराइच : जनपद बहराइच में तेंदुए ने हमला करके एक मासूम समेत 8 लोगों को घायल कर दिया है. घटना शिवपुर माझा के दरियाबुर्द गांव की है. तेंदुए के हमले में घायल हुए ग्रामीणों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक शिवपुर माझा के दरियाबुर्द गांव के एक घर में एक तेंदुआ घुस गया, और घर के सदस्यों व ग्रमीणों पर हमला करके मासूम समेत आठ लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को दी. दूसरी तरफ, तेंदुए के हमले में घायल हुए ग्रामीणों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.
दरअसल, मंगलवार की देर रात शिवपुर ब्लाक के माझा दरियाबुर्द गांव निवासी 45 वर्षीय रमेश भार्गव खाना खाने के बाद घर के बरामदे में सो रहे थे. देर रात दबे पांव घर में घुसे तेंदुए ने रमेश पर हमला कर दिया. तेंदुए के हमले के बाद चीख-पुकार सुनकर परिवारजन भी जग गए. इसी दौरान तेंदुए ने पास में मौजूद दो वर्षीय इकरार व 13 वर्षीय रीमा पर हमला कर दिया. शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण भी जाग गए. मौके पर पहुंचकर जैसे ही लोगों ने हांका लगाना शुरू किया, तो तेंदुए ने गांव निवासी पांच अन्य लोगों को भी हमला कर घायल कर दिया.
इसे भी पढ़ें- पत्नी कोरोना पॉजिटिव, अखिलेश यादव को होना पड़ेगा क्वारन्टीन !
घटना के बाद गांव में भगदड़ मच गई. ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग व पुलिस के अधिकारियों को दी. जानकारी पाकर वन दारोगा सत्यजीत सिंह व थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को सीएचसी नानपारा लाया गया. चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. एसओ ने बताया कि तेंदुए के हमले में मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाया जा रहा है. ग्रामीणों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप