ETV Bharat / state

ई-रिक्शा और बाइक में भीषण टक्कर, एक युवक की मौत और 5 लोग घायल - Youth died in Bahraich road accident

बहराइच में ई-रिक्शा और बाइक सवार में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

ई-रिक्शा
ई-रिक्शा
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 6:08 PM IST

बहराइच: जनपद में ई-रिक्शा से दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. महज 20 दिनों में शहर में 2 हादसे हो चुके हैं. खैरीघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को तीसरी बार ई-रिक्शा और बाइक में भीषण टक्कर हुई है. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खैरीघाट थाना क्षेत्र के टेढ़ी गांव के पास सुबह 10 बजे ई-रिक्शा और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार हुसैनी सोनकर निवासी टेढ़ी गांव की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में ई-रिक्शा में सवार 6 लोगो में से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा. जबकि मृतक हुसैनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया ई-रिक्शा और बाइक में टक्कर से हुसैनी नामक युवक की मौत हुई है. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में भर्ती कराया गया. घायलों की हालत गंभीर देख प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नलिन राजा ने बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. ई-रिक्शा और बाइक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- कुशीनगर पुलिस की पशु तस्कर से मुठभेड़, कंटेनर से 14 जानवर बरामद

बहराइच: जनपद में ई-रिक्शा से दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. महज 20 दिनों में शहर में 2 हादसे हो चुके हैं. खैरीघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को तीसरी बार ई-रिक्शा और बाइक में भीषण टक्कर हुई है. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खैरीघाट थाना क्षेत्र के टेढ़ी गांव के पास सुबह 10 बजे ई-रिक्शा और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार हुसैनी सोनकर निवासी टेढ़ी गांव की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में ई-रिक्शा में सवार 6 लोगो में से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा. जबकि मृतक हुसैनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया ई-रिक्शा और बाइक में टक्कर से हुसैनी नामक युवक की मौत हुई है. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में भर्ती कराया गया. घायलों की हालत गंभीर देख प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नलिन राजा ने बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. ई-रिक्शा और बाइक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- कुशीनगर पुलिस की पशु तस्कर से मुठभेड़, कंटेनर से 14 जानवर बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.