ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में दबंगों ने दो भाइयों को मारी गोली, हालत गंभीर - up latest updates

बहराइच में देर रात घर में सो रहे दो सगे भाइयों पर दबंगों ने गोलियां चला दीं. गोली लगने से दोनों भाइयों की हालत गंभीर है. दोनों भाइयों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

etv bharat
पुरानी रंजीश के चलते दबंगों ने दो भाइयों को मारी गोली
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 2:38 PM IST

बहराइच: एक तरफ जहां योगी सरकार गुंडे बदमाशों और दबंगों पर शिकंजा कसने का दावा कर रही है, वहीं, दूसरी ओर जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र के ऐनी ग्राम सभा का है. यहां पर देर रात घर में सो रहे दो सगे भाइयों पर दबंगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. गोली लगने के कारण दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.दोनों भाइयों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

कैसरगंज थाना क्षेत्र के ऐनी गांव में देर रात रसिया के घर से गोलियां चलने की आवाज सुनाई पड़ी. इसके बाद ग्रामीण रसिया के घर पहुंचे. यहां ग्रामीणों ने देखा रसिया के दोनों बेटों को गोली लगी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही कुछ दबंगों ने पुराने विवाद के चलते दोनों सगे भाइयों पर गोलियां चला दी. इससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़े-फर्जी सीआईए बनकर लोगों से करते थे वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार


फिलहाल, दोनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं एक आरोपी को कैसरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप



बहराइच: एक तरफ जहां योगी सरकार गुंडे बदमाशों और दबंगों पर शिकंजा कसने का दावा कर रही है, वहीं, दूसरी ओर जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र के ऐनी ग्राम सभा का है. यहां पर देर रात घर में सो रहे दो सगे भाइयों पर दबंगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. गोली लगने के कारण दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.दोनों भाइयों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

कैसरगंज थाना क्षेत्र के ऐनी गांव में देर रात रसिया के घर से गोलियां चलने की आवाज सुनाई पड़ी. इसके बाद ग्रामीण रसिया के घर पहुंचे. यहां ग्रामीणों ने देखा रसिया के दोनों बेटों को गोली लगी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही कुछ दबंगों ने पुराने विवाद के चलते दोनों सगे भाइयों पर गोलियां चला दी. इससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़े-फर्जी सीआईए बनकर लोगों से करते थे वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार


फिलहाल, दोनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं एक आरोपी को कैसरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.