बहराइच: जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के बहराइच-लखनऊ हाइवे स्थित अराईकला के पास मरीज को छोड़कर वापस आ रही एम्बुलेंस और ट्रक की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी शैलेंद्र तिवारी और चालक अलखराम गंभीर रूप से घायल होकर वाहन में फंस गए. राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को वहां से बाहर निकाला. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी फखरपुर लाया गया. डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देखकर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
बता दें कि हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. एसओ श्रीप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.