बहराइच: कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए जिले के नानपारा कस्बे के जुबलीगंज में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मॉकड्रिल का आयोजन हुआ. वहीं जिले में कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला फिर भी एहतियात के तौर पर इसकी बेहतर तैयारियां कर ली गई हैं कि अगर कोई केस मिलता है तो किस प्रकार स्वास्थ कर्मी कार्य करेंगे.
इस सम्बन्ध में पूरे एरिया को सील कर पॉजिटिव व्यक्ति को बाहर निकाल कर, क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मॉकड्रिल किया गया. गुरुवार दोपहर को क्षेत्र में पुलिस ने माइक से सूचना दी. दोपहर को जुबली गंज केस के रास्ते सील कर दिए गए. स्वास्थ्य विभाग की 22 टीमों ने घर- घर जाकर ग्लव्स, मास्क, सैनिटाइजर निर्धारित प्रचार सामग्री वितरित कर लोगों को जागरूक किया.
मॉकड्रिल के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार, एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्रा सीडीओ, एसडीएम नानपारा राम आसरे वर्मा, सीओ अरुण चंद्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे. यह पूरी कार्रवाई इलाके को पूरी तरह सील करके की गई.