बहराइच: जिले में प्रवासी मजदूरों के जनपद में प्रवेश करने पर उनकी स्क्रीनिंग के लिए 3 स्क्रीनिंग कैंप्स की स्थापना की गई है. यहां स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग कर उन्हें क्वारंटाइन सेंटर जाने या होम क्वारंटाइन होने की सलाह देती हैं.
रविवार को जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने स्क्रीनिंग कैंप्स का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चौधरी सिया राम इंटर कॉलेज, बुद्धा पब्लिक स्कूल और ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्थापित स्क्रीनिंग कैंप्स में की गई व्यवस्था की जानकारी ली.
जिलाधिकारी शंभू कुमार ने नामित नोडल अधिकारियों और उप जिलाधिकारियों को मानक और प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने कहा कि स्क्रीनिंग कैंप्स में आने-जाने वाले कामगारों का पूरा विवरण दर्ज किया जाए. वहीं स्क्रीनिंग के बाद सभी कामगारों को उनके गंतव्य तक पहुंचाए जाने की भी व्यवस्था की जाए.