बहराइचः जिले में 14 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद प्रशासन ने संक्रमण को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं. जिलाधिकारी ने लखैया जदीद हॉटस्पॉट के निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों को कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए हॉटस्पॉट क्षेत्र की बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए.
उन्होंने शासन के निर्देश के अनुरूप सुरक्षात्मक प्रोटोकाल एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. डीएम ने बीडीओ रिसिया रविशंकर को निर्देश दिए कि प्राथमिक विद्यालय लखैया जदीद में संचालित आश्रय स्थल का सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजेशन का कार्य बेहतर ढंग से कराया जाए.
उन्होंने एसडीएम सदर रामचंद्र यादव को निर्देशित किया कि किसी भी वक्त आवश्यक वस्तुओं कि कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. इस दौरान सीडीओ अरविंद चौहान, पीडी डीआरडीए अनिल सिंह, डीएचईआईओ डॉ. अरविंद त्यागी, सीडीपीओ ऐश्वर्या मिश्रा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.