बहराइच: जिला विद्यालय निरीक्षक के निरीक्षण में जवाहरलाल नेशनल इंटर कॉलेज में भारी अनियमितता उजागर हुई है. स्कूल में प्रधानाचार्य और दो शिक्षक अनुपस्थित मिले. यहां अन्य कर्मचारियों की जगह परिवार के लोग काम करते पाए गए. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर प्रधानाचार्य को हटाकर नए प्रधानाचार्य नियुक्त कर दिया गया है.
जवाहर लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज नवाबगंज में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडे औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान चौंकाने वाला मामला सामने आया. विद्यालय में तैनात कई कर्मचारियों के परिजन उनके स्थान पर काम करते पाए गए. यही नहीं शिक्षकों की कई दिनों की अनुपस्थिति के बावजूद उन्हें विद्यालय के प्राचार्य द्वारा अनुपस्थित नहीं लिखा गया. जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र पांडे ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद वर्मा, शिक्षक देवदास और कृष्ण कुमार तिवारी अनुपस्थित पाए गए. इसके अतिरिक्त परिचारिका और सफाई कर्मचारी के स्थान पर उनके परिवार के लोग काम करते पाए गए. जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इस मामले की जानकारी के लिए जब प्रबंधक को बुलाकर इस बारे में पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद वर्मा को कई बार मौखिक और लिखित रूप से निर्देशित किया गया है कि विद्यालय में मूल पद पर तैनात लोगों से काम लिया जाए, लेकिन कई बार मौखिक कहने तथा दो बार पत्र जारी करने के बाद भी प्रधानाचार्य की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आया है.
इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रबंधक को लिखित निर्देश दिया कि प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद वर्मा को पद से हटा दिया जाए. जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर प्रबंधक ने जगदीश प्रसाद वर्मा को प्रधानाचार्य पद से हटाकर राज मणि त्रिपाठी को इस पद पर तैनात कर दिया है. उनके नमूना हस्ताक्षर पर काउंटर साइन करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेज दिया है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि प्रधानाचार्य राज मणि त्रिपाठी को निर्देशित किया गया है कि वह विद्यालय की व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करें. यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो उन्हें अवगत कराएं.