ETV Bharat / state

बहराइच में संपन्न हुई जिला शांति समिति की बैठक

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आगामी त्योहारों को लेकर जिला शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में सभी धर्मगुरुओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान त्योहारों के समय शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई.

बहराइच में संपन्न हुई जिला शान्ति समिति की बैठक
बहराइच में संपन्न हुई जिला शान्ति समिति की बैठक
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 1:45 AM IST

बहराइच: जिले में आगामी त्योहारों को लेकर जिला शान्ति समिति की बैठक हुई. इस बैठक में त्योहारों को अत्यन्त सौहार्दपूर्ण वातावरण में शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने आशा व्यक्त की गयी. पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी जनपद में श्रावण मास और बकरीद का त्योहार भाई-चारे के साथ मनाया जायेगा. सभी धर्मगुरुओं और जिम्मेदार नागरिकों द्वारा जिला प्रशासन को आश्वस्त किया गया है. कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आमजन की सुरक्षा हेतु शासन प्रशासन द्वारा जारी किये गये. सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जायेगा.

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिगत श्रावण मास में कांवड़-यात्रा स्थगित रखने के निर्णय का सभी लोग अनुपालन करें. त्योहारों के अवसर पर किसी भी स्थान पर भीड़-भाड़ एकत्र न होने पाये. शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी धर्मगुरु और संभ्रान्तजन जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें. लोगों को इस बात के लिए प्रेरित किया जाय कि बिना मास्क एवं फेस कवर के बिना बाहर न निकलें.

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा अनलाॅक-02 के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई. इसमें बताया गया कि जनपद में समस्त सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम सहित अन्य सामूहिक कार्यक्रम/गतिविधियां निषिद्ध रहेंगी. जनपद के सम्पूर्ण क्षेत्र में रात्रि-निषेधाज्ञा के अन्तर्गत रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 05ः00 बजे तक किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि का आवागमन निषिद्ध रहेगा. इस दौरान केवल आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर, जिनमें औद्योगिक इकाइयों की मल्टीपल शिफ्ट, राज्य एवं राज्यकीय राजमार्गों पर व्यक्तियों और माल आदि का परिवहन, बसों, ट्रेनों और हवाई जहाजों से अपने गन्तव्य स्थल को जाने वाले व्यक्ति/यात्री भी शामिल हैं.

डीएम और एसपी ने बताया कि श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार के अतिरिक्त श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं. हम सभी को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचना होगा. हमें पहले की तुलना में अधिक सावधान और सतर्क रहना है.

इस बैठक के दौरान रवि गिरि जी महाराज, योगेन्द्र जी, दीपक सोनी ‘‘दाऊ जी’’, सुमित खन्ना, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बहराइच तेजे खां, मौलाना इनायतउल्ला, रूमी मियां, डॉ. मोहम्मद आलम सरहदी, जगतराम पटेलव और अन्य लोगों ने सुझाव दिये. इसके साथ ही आश्वस्त किया गया कि शासन व प्रशासन द्वारा जारी सभी आदेशों व दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा. बैठक में यह भी सुझाव प्राप्त हुआ कि बकरीद त्योहार का आयोजन अगस्त में संभावित है. इसलिए बकरीद के सम्बन्ध में बाद में बैठक आहूत कर ली जाए.

बहराइच: जिले में आगामी त्योहारों को लेकर जिला शान्ति समिति की बैठक हुई. इस बैठक में त्योहारों को अत्यन्त सौहार्दपूर्ण वातावरण में शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने आशा व्यक्त की गयी. पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी जनपद में श्रावण मास और बकरीद का त्योहार भाई-चारे के साथ मनाया जायेगा. सभी धर्मगुरुओं और जिम्मेदार नागरिकों द्वारा जिला प्रशासन को आश्वस्त किया गया है. कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आमजन की सुरक्षा हेतु शासन प्रशासन द्वारा जारी किये गये. सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जायेगा.

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिगत श्रावण मास में कांवड़-यात्रा स्थगित रखने के निर्णय का सभी लोग अनुपालन करें. त्योहारों के अवसर पर किसी भी स्थान पर भीड़-भाड़ एकत्र न होने पाये. शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी धर्मगुरु और संभ्रान्तजन जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें. लोगों को इस बात के लिए प्रेरित किया जाय कि बिना मास्क एवं फेस कवर के बिना बाहर न निकलें.

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा अनलाॅक-02 के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई. इसमें बताया गया कि जनपद में समस्त सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम सहित अन्य सामूहिक कार्यक्रम/गतिविधियां निषिद्ध रहेंगी. जनपद के सम्पूर्ण क्षेत्र में रात्रि-निषेधाज्ञा के अन्तर्गत रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 05ः00 बजे तक किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि का आवागमन निषिद्ध रहेगा. इस दौरान केवल आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर, जिनमें औद्योगिक इकाइयों की मल्टीपल शिफ्ट, राज्य एवं राज्यकीय राजमार्गों पर व्यक्तियों और माल आदि का परिवहन, बसों, ट्रेनों और हवाई जहाजों से अपने गन्तव्य स्थल को जाने वाले व्यक्ति/यात्री भी शामिल हैं.

डीएम और एसपी ने बताया कि श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार के अतिरिक्त श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं. हम सभी को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचना होगा. हमें पहले की तुलना में अधिक सावधान और सतर्क रहना है.

इस बैठक के दौरान रवि गिरि जी महाराज, योगेन्द्र जी, दीपक सोनी ‘‘दाऊ जी’’, सुमित खन्ना, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बहराइच तेजे खां, मौलाना इनायतउल्ला, रूमी मियां, डॉ. मोहम्मद आलम सरहदी, जगतराम पटेलव और अन्य लोगों ने सुझाव दिये. इसके साथ ही आश्वस्त किया गया कि शासन व प्रशासन द्वारा जारी सभी आदेशों व दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा. बैठक में यह भी सुझाव प्राप्त हुआ कि बकरीद त्योहार का आयोजन अगस्त में संभावित है. इसलिए बकरीद के सम्बन्ध में बाद में बैठक आहूत कर ली जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.