बहराइच: जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों के साथ गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसिया का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल भवन और परिसर की साफ-सफाई, चिकित्सालय की ओर से मरीजों और उनके तीमारदारों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं इत्यादि के बारे जानकारी प्राप्त की.
परिसर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने नगर पंचायत रिसिया को निर्देश दिया कि सीएचसी को कस्बे से जोड़ने वाले मार्ग के चैड़ीकरण का कार्य शीघ्र कराया जाय. साथ ही चिकित्सालय में रिक्त पड़े स्थान पर इण्टरलाकिंग, उद्यान तथा पौधरोपण का कार्य कराकर परिसर को सुन्दर बनाया जाय. हैण्डपम्प के पास जलभराव की समस्या के समाधान के लिए सोकपिट का भी निर्माण कराया जाए.
इसके बाद जिलाधिकारी ने चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए ओपीडी, लेबर रूम, सभी वार्डों, वैक्सीन वितरण कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, किचेन, मुख्यमंत्री पोषण घर और औषधि वितरण कक्ष का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने मरीजों और उनके तीमारदारों से स्वास्थ्य सेवाओं का फीड बैक प्राप्त किया.
जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अतुल श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि चिकित्सालय में आने वाले सभी मरीजों को शासन की मंशानुसार चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए. मुख्यमंत्री पोषण घर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भर्ती बच्चों को खिलौना किट और एनर्जी ड्रिंक और बच्चों की माताओं को सैनिटाइजर और मास्क का वितरित किया. इसके बाद एमओआईसी कक्ष में स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा कर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.