ETV Bharat / state

दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे, महिला घायल - bahraich today news

यूपी के बहराइच जिले में मामूली कहासुनी के चलते दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे. इस दौरान एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

etv bharat
मामूली कहासुनी में चले लाठी-डंडे
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 5:06 PM IST

बहराइच: जिले के सुजौली थाना क्षेत्र स्थित चफरिया गांव की घटना है. मामूली कहासुनी के चलते दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे. इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में घायल महिला को सीएचसी सुजौली लाया गया. चिकित्सकाें ने महिला की हालत गंभीर बताते हुए उसे मिहींपुरवा रेफर कर दिया.

पढ़ें - संदिग्ध परिस्थितियों में LLB के छात्र की मौत, जांच जारी

मामूली कहासुनी में चले लाठी-डंडे

चफरिया गांव निवासी 35 वर्षीय शफीकुन का अपने पड़ोसी से विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से काफी लोग एकत्रित हो गए. देखते ही देखते एक पक्ष पर ईंट, पत्थर से हमला कर लाठी डंडे भी चलाए गए. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष विनय कुमार सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मारपीट में गंभीर रूप से घायल शफीकुन को अस्पताल भेजा गया.

मामूली कहासुनी के चलते दो पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट होने लगी. इस दौरान एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं. चोटिल शफीकुन की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
विनय सरोज, थानाध्यक्ष

बहराइच: जिले के सुजौली थाना क्षेत्र स्थित चफरिया गांव की घटना है. मामूली कहासुनी के चलते दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे. इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में घायल महिला को सीएचसी सुजौली लाया गया. चिकित्सकाें ने महिला की हालत गंभीर बताते हुए उसे मिहींपुरवा रेफर कर दिया.

पढ़ें - संदिग्ध परिस्थितियों में LLB के छात्र की मौत, जांच जारी

मामूली कहासुनी में चले लाठी-डंडे

चफरिया गांव निवासी 35 वर्षीय शफीकुन का अपने पड़ोसी से विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से काफी लोग एकत्रित हो गए. देखते ही देखते एक पक्ष पर ईंट, पत्थर से हमला कर लाठी डंडे भी चलाए गए. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष विनय कुमार सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मारपीट में गंभीर रूप से घायल शफीकुन को अस्पताल भेजा गया.

मामूली कहासुनी के चलते दो पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट होने लगी. इस दौरान एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं. चोटिल शफीकुन की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
विनय सरोज, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.