ETV Bharat / state

डॉ. दिनेश शर्मा ने किया बोर्ड परीक्षा का औचक निरीक्षण कहा- नहीं बनाना है डिग्री धारक बेरोजगार

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने आज बहराइच में बोर्ड परीक्षा केंद्रों और मॉनिटरिंग सेल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सरकार बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं करेगी. जो लोग नकल कराने में संलिप्त पाए जाएंगे उनको छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें बेरोजगार डिग्री धारक बच्चे नहीं बनाना है.

etv bharat
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 2:41 AM IST

बहराइचः उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शनिवार को जिले के कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान अनियमितता बरतने वाले परीक्षा केंद्र को नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि वह आज बस्ती, गोंडा, बलरामपुर और बहराइच के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किए हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि हमें बेरोजगार डिग्री धारक बच्चे नहीं बनाना है इसलिए पाठ्यक्रम में भी परिवर्तन किया गया है.

दिनेश शर्मा ने किया बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण.

29 परीक्षा केंद्रों को जारी किया गया है नोटिस
डिप्टी सीएम ने कहा कि जहां भी नकल माफिया अपने पैर पसारने की कोशिश करते हैं, उन्हें हमारी पुलिस, एसटीएफ और एलआईयू धर दबोचती है. उन्होंने बताया कि नकल माफियाओं को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में परीक्षा के दौरान अनियमितता बरतने वाले 29 परीक्षा केंद्रों को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस का समुचित जवाब न मिलने पर तदनुसार कार्रवाई की जाएगी.

1 लाख 90 हजार लगाए गए हैं सीसीटीवी कैमरे
डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर 1 लाख 90 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं एक लाख 88 हजार शिक्षकों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही मॉनिटरिंग सेल के माध्यम से परीक्षा कार्यों का मूल्यांकन कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नकल माफियाओं के साथ बिलकुल भी ढील नहीं दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः-बहराइच: हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान का पेपर लीक, प्रिंसिपल सहित तीन गिरफ्तार

बहराइचः उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शनिवार को जिले के कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान अनियमितता बरतने वाले परीक्षा केंद्र को नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि वह आज बस्ती, गोंडा, बलरामपुर और बहराइच के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किए हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि हमें बेरोजगार डिग्री धारक बच्चे नहीं बनाना है इसलिए पाठ्यक्रम में भी परिवर्तन किया गया है.

दिनेश शर्मा ने किया बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण.

29 परीक्षा केंद्रों को जारी किया गया है नोटिस
डिप्टी सीएम ने कहा कि जहां भी नकल माफिया अपने पैर पसारने की कोशिश करते हैं, उन्हें हमारी पुलिस, एसटीएफ और एलआईयू धर दबोचती है. उन्होंने बताया कि नकल माफियाओं को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में परीक्षा के दौरान अनियमितता बरतने वाले 29 परीक्षा केंद्रों को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस का समुचित जवाब न मिलने पर तदनुसार कार्रवाई की जाएगी.

1 लाख 90 हजार लगाए गए हैं सीसीटीवी कैमरे
डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर 1 लाख 90 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं एक लाख 88 हजार शिक्षकों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही मॉनिटरिंग सेल के माध्यम से परीक्षा कार्यों का मूल्यांकन कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नकल माफियाओं के साथ बिलकुल भी ढील नहीं दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः-बहराइच: हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान का पेपर लीक, प्रिंसिपल सहित तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.