ETV Bharat / state

युवक की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका - बहराइच हत्या की खबर

बहराइच में बुधवार का शाम एक युवक का शव गन्ने के खेत में मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

etv bharat
हत्या कर युवक का शव गन्ने के खेत में फेंका
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 9:13 PM IST

बहराइच: जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक 31 वर्षीय युवक निजामुद्दीन का शव बुधवार को पीर नसरुद्दीन ग्राम पंचायत के पास एक गन्ने के खेत में पाया गया है. मृतक युवक के भाई नियाज खान का कहना है कि बुधवार की सुबह गांव के ही एक युवक के साथ सुबह करीब 10 बजे वह घर से निकला था.

बता दें कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेगमपुर के मजरा रहमतू गांव निवासी निजामुद्दीन का शव शाम 4:00 बजे के करीब गांव के गन्ने के खेत में पड़े होने की सूचना राहगीरों द्वारा दी गई. सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया. वहीं मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि किसी ने उसकी हत्या करके शव को खेत में फेंक दिया

यह भी पढ़ें-ब्लॉगर रितिका हत्याकांड: ADG से मिला पीड़ित परिवार, कॉल डिटेल्स की जांच की मांग

सूचना पर नवाबगंज थाना क्षेत्र प्रभारी रामसमुझ प्रभाकर पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉक्टर जंग बहादुर यादव ने भी घटना स्थल पहुंचकर छानबीन कर आसपास के लोगों से पूछताछ की. मामले में परिजनों की तरफ से अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बहराइच: जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक 31 वर्षीय युवक निजामुद्दीन का शव बुधवार को पीर नसरुद्दीन ग्राम पंचायत के पास एक गन्ने के खेत में पाया गया है. मृतक युवक के भाई नियाज खान का कहना है कि बुधवार की सुबह गांव के ही एक युवक के साथ सुबह करीब 10 बजे वह घर से निकला था.

बता दें कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेगमपुर के मजरा रहमतू गांव निवासी निजामुद्दीन का शव शाम 4:00 बजे के करीब गांव के गन्ने के खेत में पड़े होने की सूचना राहगीरों द्वारा दी गई. सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया. वहीं मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि किसी ने उसकी हत्या करके शव को खेत में फेंक दिया

यह भी पढ़ें-ब्लॉगर रितिका हत्याकांड: ADG से मिला पीड़ित परिवार, कॉल डिटेल्स की जांच की मांग

सूचना पर नवाबगंज थाना क्षेत्र प्रभारी रामसमुझ प्रभाकर पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉक्टर जंग बहादुर यादव ने भी घटना स्थल पहुंचकर छानबीन कर आसपास के लोगों से पूछताछ की. मामले में परिजनों की तरफ से अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.