बहराइच: जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र स्थित गंगा सिंह बेली से 6 दिन पूर्व लापता हुई विवाहिता का रविवार को नहर में उतराता हुआ शव बरामद किया गया है. संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद शव से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है. फिलहाल, पुलिस ने शव को नहर से निकलवाकर मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है. मृतका के पिता ने दहेज की पूर्ति न करने की स्थिति में बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.
एसओ राजकुमार सिंह ने बताया कि चौक साहार ग्राम पंचायत के भगत सिंह पुरवा निवासी चेतराम ने अपनी बेटी प्रीती का विवाह दो मई 2021 को गंगा सिंह बेली निवासी राम प्रकाश के साथ की थी. उस वक्त उन्होंने अपने हैसियत के अनुसार दहेज दिया था. आरोप है कि शादी के चंद दिनों बाद ससुराल वाले बेटी पर एक लाख रुपये दहेज में और लाने का दबाव बना रहे थे. पति राम प्रकाश समेत घर वाले उसे प्रताड़ित करते थे. विरोध करने पर विवाहिता को कई बार मार-पीटा भी गया. हालांकि, बेटी ने इसकी शिकायत परिजनों से की थी, लेकिन दोनों पक्षों में समझौता कराकर विवाहिता को ससुराल में रहने के लिए कहा गया, लेकिन 6 दिन पूर्व प्रीती अचानक गायब हो गई. आरोप है कि ससुराल वालों ने इसकी सूचना न तो थाने पर दी और न ही मायके पक्ष को.
इसे भी पढ़ें-नदी में उतराता मिला लापता युवती का शव, मां ने लगाया प्रेमी पर आरोप
रविवार को लापता विवाहिता का शव खरखट्टनपुरवा पुल के नीचे नहर से उफनाता हुआ मिला. हालांकि, मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति राम प्रकाश, सास, जेठानी, कमलेश और तीरथ के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है. एसओ ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें छापामारी कर रही हैं, जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी.