बहराइच: कोतवाली देहात क्षेत्र के सिविल लाइंस में ग्राम पंचायत अधिकारी मनीष प्रताप सिंह का शव उनके घर में फांसी से लटका मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ सिटी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर तैनात मनीष प्रताप सिंह का शव सोमवार को तड़के सिविल लाइंस स्थित आवास पर पंखे से लटका मिला. घटना की जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मनीष पिछले कई महीनों से अवसाद ग्रस्त थे. उनका लखनऊ में इलाज भी चल रहा था.
मनीष प्रताप सिंह के पिता सेवानिवृत्त जज केपी सिंह ने बताया कि किन्हीं कारणवश वह मानसिक रूप से परेशान थे, जिससे उन्हें कार्यालय से संबद्ध करा दिया गया था. उनका उपचार लखनऊ स्थित एक चिकित्सक के यहां कराया जा रहा था. मनीष के पिता ने बताया कि रविवार रात 10:00 बजे तक वह सामान्य थे और उनसे बातचीत भी की. उसके बाद सोने के लिए चले गए.
केपी सिंह ने बताया कि सुबह 6:00 बजे मनीष का शव एक कमरे में पंखे से लटकता पाया गया. घटना की सूचना थाना कोतवाली देहात की पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मनीष के मौत की सूचना पाकर उनके पड़ोसी व विभागीय सहयोगियों के अतिरिक्त रिश्तेदारों का भी जमावड़ा उनके आवास पर लग गया.
सीओ सिटी, टीएन दुबे ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के सिविल लाइंस निवासी मनीष प्रताप सिंह (53 वर्ष) पुत्र यशपाल सिंह द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है. घटना की सूचना पर तत्काल कोतवाली देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.