ETV Bharat / state

बहराइच: प्रवासियों के डाटा फीडिंग कार्य की रोजाना होगी समीक्षा - रोज होगा प्रवासियों के डाटा फीडिंग खबर

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिल में गुरुवार को जिलाधिकारी और नोडल अधिकारी ने श्रमिकों के डाटा फीडिंग कार्य की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की है. जहां उपजिलाधिकारियों को प्रवासियों के डाटा फीडिंग कार्य की रोजाना समीक्षा करने का निर्देश दिया गया. इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरदास की जाए.

bahraich news
daily data feeding work
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 3:33 AM IST

बहराइच: जिले में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार और सहायता प्रदान किए जाने का काम किया जा रहा है. इसी के तहत गुरुवार को डीएम और नोडल अधिकारी ने कामगारों के डाटा फीडिंग के कार्य की तहसीलवार समीक्षा की. कलेक्ट्रट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाए.

फीडिंग कार्य की समीक्षा
जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने निर्देश दिया है कि डाटा फीडिंग कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. प्रतिदिन शाम को लेखपालों की बैठक कर फीडिंग कार्य की गहन समीक्षा की जाए और जिस लेखपाल की प्रगति संतोष जनक न हो, ऐसे लेखपालों को नोटिस जारी करने की कार्रवाई भी की जाए. इसी प्रकार निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अपने स्तर से फीडिंग कार्य की समीक्षा करते हुए कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराए.
2414 अस्थाई राशन कार्ड निर्गत
जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि 2414 अस्थाई राशन कार्ड निर्गत किए गए हैं, जिनको अस्थाई राशन कार्ड निर्गत किए गए हैं. उन्हें वितरण माह जून-2020 के नियमित वितरण में प्रति यूनिट 05 किग्रा निःशुल्क खाद्यान्न (03 किग्रा गेहूं तथा 02 किग्रा. चावल) और प्रति कार्ड 01 किग्रा निःशुल्क चना का वितरण किया जा रहा है.

उक्त सहायता पाने हेतु वहीं व्यक्ति पात्र होगे जो उसी गांव के स्थायी निवासी हो और बाहर से आने के पश्चात होम क्वारंटाइन में रहे हो. साथ ही कहा आए है, किस दिनांक को और किस साधन से वापस आए है इससे संबन्धित विवरण को ग्राम निगरानी समिति और क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा प्रमाणित किया गया हो.
शंभू कुमार,जिलाधिकारी

बहराइच: जिले में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार और सहायता प्रदान किए जाने का काम किया जा रहा है. इसी के तहत गुरुवार को डीएम और नोडल अधिकारी ने कामगारों के डाटा फीडिंग के कार्य की तहसीलवार समीक्षा की. कलेक्ट्रट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाए.

फीडिंग कार्य की समीक्षा
जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने निर्देश दिया है कि डाटा फीडिंग कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. प्रतिदिन शाम को लेखपालों की बैठक कर फीडिंग कार्य की गहन समीक्षा की जाए और जिस लेखपाल की प्रगति संतोष जनक न हो, ऐसे लेखपालों को नोटिस जारी करने की कार्रवाई भी की जाए. इसी प्रकार निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अपने स्तर से फीडिंग कार्य की समीक्षा करते हुए कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराए.
2414 अस्थाई राशन कार्ड निर्गत
जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि 2414 अस्थाई राशन कार्ड निर्गत किए गए हैं, जिनको अस्थाई राशन कार्ड निर्गत किए गए हैं. उन्हें वितरण माह जून-2020 के नियमित वितरण में प्रति यूनिट 05 किग्रा निःशुल्क खाद्यान्न (03 किग्रा गेहूं तथा 02 किग्रा. चावल) और प्रति कार्ड 01 किग्रा निःशुल्क चना का वितरण किया जा रहा है.

उक्त सहायता पाने हेतु वहीं व्यक्ति पात्र होगे जो उसी गांव के स्थायी निवासी हो और बाहर से आने के पश्चात होम क्वारंटाइन में रहे हो. साथ ही कहा आए है, किस दिनांक को और किस साधन से वापस आए है इससे संबन्धित विवरण को ग्राम निगरानी समिति और क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा प्रमाणित किया गया हो.
शंभू कुमार,जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.