बहराइच: जिले के सोतिया नाले में मछली पकड़ने गए मछुआरे के जाल में मगरमच्छ फंस गया. मछुआरों ने वन विभाग को घटना की सूचना दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को बांधकर अपने साथ ले गए. वनरक्षक का कहना है कि सोतिया नाले में और भी मगरमच्छ हैं. ऐसे में वहां शिकार करना उचित नहीं है. वह इस मगरमच्छ को घाघरा नदी में छोड़ देंगे.
क्या है पूरा मामला
- बहराइच में बाढ़ के पानी में बह कर मगरमच्छ नदी नालों में पहुंच गए हैं.
- मंगलवार को सोतिया नाले में मछली का शिकार करते समय मगरमच्छ जाल में फस गया.
- मछुआरे जाल खींचने के बाद जब जाल से मछली निकालने के लिए नाले में घुसे तो मगरमच्छ फंसा दिखाई दिया.
- मछुआरों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी.
- वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को कब्जे में लिया और उसे बांधकर अपने साथ ले गए.
वह मगरमच्छ करीब 2 साल का है. सोतिया नाला काफी गहरा और दूर तक फैला हुआ है इसलिए मगरमच्छ होने की संभावना है. मछुआरों को यहां शिकार करने से मना कर दिया है. मगरमच्छ को घाघरा नदी में छोड़ दिया जाएगा.
के.बी.सिंह, वन रक्षक