ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में प्रधान पर जानलेवा हमला, ट्रॉमा सेंटर रेफर - बहराइच पुलिस

बहराइच में बदमाशों ने धारदार हथियार से नवनिर्वाचित प्रधान पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले के वक्त प्रधान अपने घर पर सो रहा था. घायल को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.

प्रधान पर हुआ जानलेवा हमला.
प्रधान पर हुआ जानलेवा हमला.
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 4:50 PM IST

बहराइच: जिले में चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला किया गया. घायल ग्राम प्रधान को जिला अस्पताल बहराइच लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. ग्राम प्रधान पर हुए हमले के बाद से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कराने की बात कहकर जांच शुरू कर दी है.


जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम करनईडीहा गांव निवासी द्वारिका प्रसाद राव इस बार प्रधान चुने गए हैं. बुधवार रात वह अपने घर के बरामदे में सो रहे थे. आरोप है कि सोते समय अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. प्रधान के पुत्र राम मनोरथ ने बताया कि जब वह सुबह उठे तो देखा कि पिता खून से लथपथ पड़े हुए थे. आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने ग्राम प्रधान की हालत को नाजुक देखते हुए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.

ग्राम प्रधान के पुत्र ने बताया कि चुनाव लड़ने के दौरान कई लोग विरोध कर रहे थे. चुनावी रंजिश में हमला हुआ है. जरवलरोड थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है. तहरीर मिली है. मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

पढ़ें- पति की घिनौनी करतूत, तांत्रिक के हवाले कर दी पत्नी

बहराइच: जिले में चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला किया गया. घायल ग्राम प्रधान को जिला अस्पताल बहराइच लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. ग्राम प्रधान पर हुए हमले के बाद से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कराने की बात कहकर जांच शुरू कर दी है.


जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम करनईडीहा गांव निवासी द्वारिका प्रसाद राव इस बार प्रधान चुने गए हैं. बुधवार रात वह अपने घर के बरामदे में सो रहे थे. आरोप है कि सोते समय अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. प्रधान के पुत्र राम मनोरथ ने बताया कि जब वह सुबह उठे तो देखा कि पिता खून से लथपथ पड़े हुए थे. आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने ग्राम प्रधान की हालत को नाजुक देखते हुए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.

ग्राम प्रधान के पुत्र ने बताया कि चुनाव लड़ने के दौरान कई लोग विरोध कर रहे थे. चुनावी रंजिश में हमला हुआ है. जरवलरोड थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है. तहरीर मिली है. मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

पढ़ें- पति की घिनौनी करतूत, तांत्रिक के हवाले कर दी पत्नी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.