बहराइच: सोमवार को बहराइच में सड़क हादसा (Bahraich Road Accident) हो गया. जनपद के देहात कोतवाली अन्तर्गत देर रात एक व्यक्ति बाइक (Husband wife on motorcycle with six children) से छह बच्चों के साथ अपनी पत्नी को उसके मायके ले जा रहा था. रास्ते में दूसरी तरफ से आ रही पिकअप गाड़ी से ग्रामीण की बाइक में रात को टक्कर हो गई. इस हादसे में मौके पर ही दंपती की मौत हो गई. जबकि दो बच्चों की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर किया था.
मंगलवार को उन दोनों बच्चों की भी मौत हो गयी. वहीं चार अन्य बच्चों का इलाज बहराइच जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी ने घटना में घायल हुए बच्चों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे. जानकारी के अनुसार रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत काजीजोत अकेलवा बाजार निवासी दुर्गेश पुत्र महरु की ससुराल हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम करेहना में है. सोमवार रात को दुर्गेश बाइक से अपनी पत्नी शकुंतला और छह बच्चों को बैठाकर अपनी ससुराल कनेहरा जा रहा था.
कोतवाली देहात अंतर्गत नानपारा बाईपास सब्जी मंडी के पास त्रिमुहानी रोड पर रात लगभग 10.30 बजे पिकअप ने बाइक में ठोकर मार दी. इससे पति और पत्नी, बेटे सजल (10 वर्ष), रागिनी (4 माह) की मौत हो गयी. वहीं बाइक पर सवार लक्ष्मी (12 वर्ष), कोमल (8 वर्ष), मनीषा (6 वर्ष) और शिवांगी (4 वर्ष) घायल हो गए.
हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. रात 11बजे घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान डॉक्टर शिवम मिश्रा ने सजल (10 वर्ष) और रागिनी (4 माह) को हालत बेहद नाजुक होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया था. वहीं अन्य चार बच्चों का इलाज चल रहा है. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने जिला अस्पताल पहुंच कर भर्ती बच्चों का हाल जाना.
एएसपी ग्रामीण ने बताया कि एक बाइक पर व्यक्ति अपनी पत्नी और छह बच्चों को मोटरसाइकिल पर बिठाकर अपनी ससुराल जा रहा था. रास्ते में मोटरसाइकिल और पिकअप वाहन में टक्कर हो गई. इसमें पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. दो बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बाकी चार बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. (Crime News UP)